2. बचपन में वरुण धवन को रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे.
3. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण ने निर्माता निर्देशक करण जौहर को फिल्म 'माय नेम इज खान' में असिस्ट भी किया था.
4. वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की शुरुआत की. जहां आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग का मुजाहरा पेश किया था.
5. साल 2014 में वरुण की 2 फिल्में 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' रिलीज़ हुई थी ,जिसे लोगों ने काफी सराहा था.
6. फिल्म 'बदलापुर' में वरुण ने 40 साल से भी ज्यादा उम्र के 'रघु' का किरदार निभाया था, जिसकी दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी.
7. वरुण को इंडस्ट्री में सलमान खान और गोविंदा बेहद पसंद हैं, दोनों के फैन हैं वरुण.
8. वरुण धवन इन दिनों 'कुली नंबर वन' के रीमेक में काम कर रहे हैं. इसमें उनकी हीरोइन सोहा अली ख़ान होंगी. इस फिल्म का पोस्टर आज यानी उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाएगा.
9. कुछ दिनों पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक रिलीज़ हुई है. इतना भव्य स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
10. वरुण धवन की गर्लफ्रेंड का नाम नताशा दलाल है, जिससे वे इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
11. वरुण धवन सोशल मीडिया के एक्सपर्ट हैं. वे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ख़ुद हैंडल करते हैं.
Link Copied
