Close

हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग की हनुमान जी की पूजा, साथ मिलकर पढ़ी हनुमान चालीसा, मंत्रोच्चार-हवन करके लिया आशीर्वाद (Hardik Pandya performs Hanuman ji Pooja-Havan with girlfriend Mahika Sharma, recites the Hanuman Chalisa together, Seeks blessings)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पहली पत्नी नताशा (Natasha) से तलाक के बाद उन्हें दोबारा प्यार हो गया है. गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा (Hardik Pandya's girlfriend Mahika Sharma) के साथ अपने रिलेशनशिप को उन्होंने ऑफिशियल भी कर दिया है और अपने लेडी लव के साथ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में वो गर्लफ्रेंड के साथ पूजा हवन करते नज़र आ रहे हैं.  

Hardik Pandya with girlfriend Mahika

हार्दिक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो हनुमान जी की पूजा हवन (Hardik Pandya performs Hanuman ji Pooja-Havan) करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सबसे ज़्यादा जिस बात ने लोगों का ध्यान खींचा वो था पूजा में उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का भी मौजूद रहना.

Hardik Pandya with girlfriend Mahika

बताया जा रहा है कि यह पूजा मंगलवार को की गई. वीडियो में हार्दिक पंड्या पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा में लीन नजर आ रहे हैं. पूजा में हार्दिक अकेले नहीं थे. उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा पूरी पूजा के दौरान उनके साथ थीं. पूजा के लिए दोनों ने ट्रेडिशनल अटायर पहना था. पूजा में हार्दिक ने जहां कुर्ता पहना था, वहीं माहिका भी सलवार सूट में नजर आईं.

Hardik Pandya with girlfriend Mahika

पूजा के दौरान पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार, हवन और सभी पारंपरिक विधियां पूरी की गईं. हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड आंखें मूंदकर पूजा में लीन दिखाई दिए.

v

हार्दिक ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों को एक साथ कुर्सी पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ (Hardik Pandya recites the Hanuman Chalisa with girlfriend) करते देखा जा सकता है. हार्दिक पंड्या को भक्ति में इस तरह लीन देखकर फैंस गदगद हो गए हैं और दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Hardik Pandya with girlfriend Mahika

पूजा के बाद हार्दिक ने जिम से भी पोस्ट वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें कभी वो गर्लफ़्रेंड को किस करते दिख रहे हैं तो कभी गोद में उठाकर प्यार करते हुए. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज़ भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Hardik Pandya with girlfriend Mahika

Share this article