#happybirthday रणवीर सिंह के 15 अजीबोगरीब लुक्स देखकर हंस पड़ेंगे आप… (#HBD: 15 Weird Looks of Ranveer Singh)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के खिलजी और बाजीराव रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 6 जुलाई 1985 को जन्में रणवीर सिंह बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही, लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. रणवीर की ख़ासियत है कि उन्हें जो कपड़े पसंद आते हैं वो उन्हें बेझिझक कैरी करते हैं, भले लोग उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर उनकी तारीफ़ करें या हंसे. रणबीर की ड्रेसिंग को देखकर तो यही लगता है कि वो फैशन को नहीं, बल्कि फैशन उन्हें फॉलो करता है. आज रणवीर के बर्थडे के इस ख़ास मौके पर चलिए हम आपको दिखाते हैं उनके 15 अजीबो-गरीब लुक्स, जिन्हें देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
रणवीर सिंह को मेरी सहेली की ओर से हैप्पी बर्थडे...रणवीर के 15 अजीबो-गरीब लुक्स....यह भी पढ़ें: बचपन में ऐसे दिखते थे ये 10 सितारे, नंबर 6 और 8 वाली तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे So Cute !