Close

हेल्दी बाइट: एवोकैडो सलाद (Healthy Bite: Avocado Salad)

रोज़ रोज़ दाल-सब्ज़ी, राइस और चपाती खाकर बोर हो गए हैं, तो आज कुछ हेल्दी ट्राई करते हैं और बनाते हैं कुछ स्पेशल और टेस्टी।

[caption id="attachment_306156" align="alignnone" width="790"] Photo source: heavenlynnhealthy.com[/caption]

सामग्री:

  • 4 एवोकैडो, आधा कप ब्रोकोली (ब्लांच की हुई)
  • 3 चेरी टोमैटो, 1 प्याज़ (सभी मीडियम साइज के टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 4 टेबलस्पून नींबू का रस
  • आधा कप हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 3 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
  • थोड़े-से ड्राई बेरीज़
  • 2 टीस्पून फ्लेक्स सीड

विधि:

  • सारी सामग्री को मिलाकर टॉस कर लें.
  • 2 घंटे तक फ्रिज में रखें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article