कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
* गोल्डन और सिल्वर कलर का क्लच अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
* ब्लैक कलर का क्लच भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
* यदि आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो यंग लुक के लिए स्लिंग क्लच का चुनाव करें. ये काफ़ी स्टाइलिश नज़र आता है.
* इंडियन वेयर के साथ स्लिक, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के क्लच भी अच्छे लगते हैं.
* आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के क्लच फैशन में हैं, इसलिए अपने क्लच कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के क्लच भी रख सकती हैं.
* साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड क्लच कैरी करें.
(Astrology: Which Colour To Wear What Day) किस दिन कौन-सा रंग पहनना है शुभ? जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/xUIlSuSFjvs
Link Copied
