1) पतली कलाई के लिए
डायलः स्क्वेयर या रेक्ट्रैंगल शेप की वॉच चुनें.
स्टैपः लेदर स्ट्रैप वाली घड़ी को प्राथमिकता दें.
2) चौड़ी कलाई के लिए
डायलः आप स्क्वेयर, सेक्टैंगल, राउंड ट्राइंगुलर ऐसे हर शेप की वॉच पहन सकती हैं.
स्ट्रैपः स्टील ट्रैप वाली वॉच पहनें, ये आपकी कलाई पर ज़्यादा अच्छी लगेगी.
3) मध्यम कलाई के लिए
डायलः राउंड या स्क्वेयर शेप के बड़े डायल वाली घड़ी मध्यम कलाई वालों पर अच्छी लगती है.
स्ट्रैपः लेदर, स्टील, गोल्ड प्लेटेड स्ट्रैप वाली घड़ी चुनें, यह आप पर सूट होगी.
4) छोटी कलाई के लिए
डायलः छोटे डायल वाली घड़ी चूज़ करें. छोटी कलाई पर छोटे डायल वाली घड़ी ज़्यादा अच्छी लगती है.
स्ट्रैपः पतले स्ट्रैप वाली वॉच पहनें. इससे कलाई का संकरापन छिप जाएगा.
5) लंबी कलाई के लिए
डायलः बड़े साइज़ की घड़ी पहनें, जैसे- स्पोर्टी, ज्वेल्ड वॉच आदि.
स्ट्रैपः चौड़े स्ट्रैप वाली घड़ी चुनें. यह लंबी कलाई पर ज़्यादा अच्छी लगती है.
Link Copied
