Link Copied
शाहिद की बिटिया मीशा चली स्कूल, देखें पिक्स ( In Her School Dress, Misha Kapoor Walks Hand-In-Hand Like A Boss With Mommy Mira Rajput)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की बेटी मीशा कपूर (Misha Kapoor) इंडस्ट्री के फेवरेट स्टार कि़ड्स में से एक हैं. जब भी मीशा अपनी मॉम या डैड के साथ कहीं बाहर घूमने जाती हैं तो उनकी पिक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. मीशा की एक नई पिक ख़ूब पसंद की जा रही है. इस पिक्चर में वे पहली बार स्कूल यूनिफॉर्म पहने नज़र आ रही हैं. मीशा अपनी मम्मी का हाथ पकड़े हुए चल रही हैं. मीरा भी कैशुअल लुक में हैं. उन्होंने कैशुअल टॉप, फेडेड जीन्स व लॉन्गलाइन शर्ग पहना है और ब्लैक स्लिंग बैक कैरी किया है. मीशा ने व्हाइट फ्रॉक टाइप स्कूल ड्रेस पहनी हैं. देखें मीशा की नई पिक्चर
प्यारी लग रही हैं ना मीशा. दो दिनों पहले ही डैडी शाहिद ने मीशा की एक पिक्चर पोस्ट की थी, जिसमें वे अपने पापा के शूज़ पहनने की कोशिश कर रही हैं. शाहिद ने इसे स्वीटेस्ट मूवमेंट कहा. देखें वो पिक.
देखें मीशा की और प्यारी पिक्स
ये भी पढ़ेंः वैलेंटाइन्स डे के लिए BB 11 कपल बंदगी और पुनीश ने की है जोरदार प्लानिंग
[amazon_link asins='B078RZW84P,B076F49MWP,B017GDCPTM,B0784SKWMF' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d4cd8dda-ff65-11e7-92da-b9482cd39590']