Close

World Environment Day 2023: जैकी श्रॉफ ने दिया फैंस को स्ट्राॅन्ग मैसेज, कहा- ‘पेड़ लगाओ भीड़ू, सबका काम है पेड़ लगाना’ (Jackie Shroff gives strong message to his fans on World Environment Day, Says- ‘Ped lagao bhidu, Sabka kaam hai ped lagana’)

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपनी कमाल की एक्टिंग और यूनीक आवाज के अलावा खास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा पिछले कुछ समय से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff Environment) पर्यावरण को लेकर खूब सजग हो गए हैं. चाहे किसी का बर्थडे हो या फिर शादी, वह गले में स्पाइडर प्लांट पहने और हाथ में एक पौधा लेकर पहुंच जाते हैं और सबको पेड़ लगाने का मैसेज देते नज़र आते हैं. पर्यावरण के प्रति उनके इसी प्रेम को देखते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें कैप्टन प्लानेट का नाम दिया गया है.

आज जबकि वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे (World Environment Day) मनाया जा रहा है, तो पर्यावरण को लेकर सजग जैकी दादा ने फैंस को स्ट्रांग मैसेज (Jackie Shroff on World Environment Day) दिया है और लोगों से पेड़ लगाने की अपील की है.

पेड़ लगाओ भीड़ू….


जैकी श्रॉफ ने आज वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर कई वीडियोज़ शेयर किए हैं, जिसमें वो लोगों से एनवायरनमेंट को बचाने के लिए लोगों से अपील करते नज़र आ रहे हैं. वो कहते हैं- "पेड़ लगाओ भीड़ू. सबका काम है पेड़ लगाना. नहीं लगाना तो मर जाओ जल के.''

अक्ल का दांत हमको थोड़ा लेट आया

इसके अलावा तीन साल पहले का जैकी दादा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं - झाड़ लगाया तो कोई उपकार नहीं किया. जो चीज़ हमें ज़िंदा रखती है, उसको हमें ज़िंदा रखना है. पर ये अकल का दांत हमको थोड़ा लेट आया. पहले जब हम कोई फल खाते थे तो उसका बीज रख लेते थे. जब हम बच्चे थे तो स्कूल में मिर्ची, मेथी लगाते थे और एक हफ्ते बाद उसको बढ़ता हुआ देखके अच्छा लगता था. मेरा मतलब है झाड़ लगाने का ये बात हमको शुरू से ही सिखाया गया था, लेकिन हम भूल जाते हैं. मुझे झाड़ लगाके और ये मैसेज स्प्रेड करके खुशी मिलती है."

अपने बच्चे और उनके बच्चे के लिए ये करना है


जैकी दादा कहते हैं, 'ये सिखाना सिर्फ स्कूल की ज़िम्मेदारी नहीं है, फैमिली का भी है. मैं जब भी स्कूलों में विज़िट करता हूँ तो बच्चों से उनके बर्थडे पर कम से कम एक पेड़ लगाने के लिए कहता हूँ. अपना रिस्पांसिबिलिटी है कि जब तक ज़िंदा रहो, ऐसी अच्छी बातें करते रहो. ग्रीनरी के लिए बातें तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन कोई कुछ करता नहीं. अपने को अपने बच्चे और उनके बच्चे के लिए ये करना है. पूरा दुनिया के फैमिली है और हमें इसे एक खूबसूरत गार्डन के जैसा बनाने का है."

Share this article