अक्षय कुमार इन दिनों जॉली गुड फेलो बन गए हैं. फिल्म जॉली एलएलबी- 2 का नया गाना रिलीज़ हो गया है. ये फिल्म का प्रमोशनल वीडियो होगा. इस कलरफुल गाने में कभी डांसर्स कृष्ण अवतार में तो कभी स्कूटर पर वकील के आउटफिट में नज़र आएंगे. अक्षय भी इस गाने में ख़ूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं, वहीं हुमा कुरैशी भी शॉर्ट हेयर में अच्छी लग रही हैं. आप भी देखें ये गाना.
https://www.youtube.com/watch?v=iz3nhmKcg8c
Link Copied
