Close

मां के टाइमपास के लिए बहू लाने की सलाह देनेवाले यूजर पर भड़के करण जौहर, बोले- बहू टाइमपास नहीं, ना ही मेरी मां को इसकी जरूरत है (Karan Johar hits back at a troll asking him to bring a bahu home, Bahu shouldn’t be a time pass for anyone and My mother doesn’t need any it)

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने (Karan Johar trolled) पर रहते हैं. खासकर उनकी सेक्सुअलिटी और रिलेशनशिप स्टेटस (Karan Johar's sexuality and relationship status) को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है. करण 51 साल के हो चुके हैं, दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. वो आज भी सिंगल हैं और अपनी मां के साथ मिलकर दोनों बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं. इसी को लेकर हाल ही में एक ट्रोलर ने करण को सलाह दी कि मां के लिए उन्हें बहू ले आना चाहिए. ट्रोलर्स की हमेशा क्लास लगाने वाले करण जौहर इस बार भी भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर ही ट्रोलर को मुंह तोड़ (Karan Johar hits back at a trolls) जवाब दिया है. 

दरअसल एक ट्रोलर ने करण जौहर को लिखा, शादी कर लो, बहू आ जायेगी तो तुम्हारी मां को टाइमपास मिल जाएगा. अब ट्रोलर की क्लास लगाते हुए करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और उसे अपने तरीके से खूब खरी खोटी सुनाई है. करण ने लिखा, ये पोस्ट मैं उन सब क्रेजी ट्रोल्स के लिए लिख रहा हूं जो मेरी लाइफ की चॉइसेस को जज करते हैं और एब्यूज भी. इस तरह के कॉमेंट्स मुझे बेहद ऑफेंसिव लगते हैं. पहली बात तो ये कि कोई भी बहू किसी भी मां के लिए टाइमपास नहीं होती है. बहू एक लेबल है, जिसे लोग सिर्फ एक बैगेज की तरह देखते हैं. वो एक इंसान होती है, जिसके पास राइट्स होते हैं अपनी पसंद से टाइमपास करना, फिर वो चाहे पर्सनली हो या प्रोफेशनली."

करण ने आगे लिखा, "मैं सबको बता दूं कि मेरी मां को अपनी लाइफ को पूरा करने के लिए बहू की जरूरत नहीं है. मां और मैं मिलकर बच्चों की परवरिश करते हैं. उनकी लाइफ हमें प्यार देने में पूरी होती है और हम भी उन्हें उसी शिद्दत के साथ प्यार करते हैं. और 'बहू' लाना कोई ऑप्शन नहीं है, ये बात मैं उन लोगों को बता रहा हूं, जिन्हें मेरी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स की परवाह है. मेरे बच्चे खुशनसीब हैं, जिन्हें मां मिली हैं और उन्हें गाइड करती हैं."

अपनी शादी की चॉइस का जिक्र करते हुए करण ने लिखा, "और अगर मुझे लाइफ में कभी पार्टनर की जरूरत पड़ी तो मैं वो मैं अपने लिए शादी करूंगा, अपने खालीपन को फिल करने के लिए करूंगा, न कि किसी और के लिए. मुझे सुनने के लिए थैंक यू."

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण फिलहाल कॉफी विद करण का 8 वां (Koffee with Karan 8) सीजन होस्ट कर रहे हैं. हर सीजन की तरह उनके इस शो के इस सीजन को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Share this article