आपको बता दें कि जल्द ही 2018 की मिस वर्ल्ड चुन ली जाएगी और मानुषी अपना क्राउन उन्हें सौंपकर फ्री हो जाएंगी. जैसी की परम्परा चली आ रही है, अन्य विश्व सुंदरियों की तरह ही मानुषी भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माएंगी.
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया को लॉन्च करने के बाद करण जौहर अब मानुषी छिल्लर को लॉन्च करने की तैयारी में जुट
गए हैं.
हालांकि मानुषी को बहुत-से दूसरे ऑफर्स भी मिले हैं, लेकिन धर्मा प्रो़डक्शन के साथ बॉलीवुड में कदम रखना किसी सपने से कम नहीं होता. वैसे मानुषी छिल्लर और करण जौहर की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ेंः श्वेता बच्चन का फैशन वर्ल्ड में क़दम (Shweta Bachchan Launches Her Fashion Brand MxS)
Link Copied
