टीवी स्टार करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू की जुड़वां बेटियां, बेला और विएना के पहले जन्मदिन के अवसर पर बोहरा फैमिली ने शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें करण और टीजे के परिवार व रिश्तेदारों के साथ-साथ टीवी जगत के बहुत से लोकप्रिय चर्चित चेहरे शामिल हुए. पार्टी मुंबई के उपनगर में स्थित एक होटल में आयोजित की गई थी, जहां के लॉन को ख़ूबसूरत प्लेग्राउंड में तब्दील कर दिया गया था. दोनों बर्थडे गर्ल्स फ्रिल वाले पिंक फ्रॉक में बहुत प्यारी दिख रही थीं. हालांकि बेला और विएना का बर्थ डे 19 अक्टूबर को पड़ता है, लेकिन बोहरा परिवार ने रविवार को पार्टी का आयोजन किया.
पार्टी में कुमकुम भाग्य सीरियल के स्टार शब्बीर आहुवालिया और उनकी पत्नी कांची कॉल अपने बेटों के साथ शामिल हुए. इसके अलावा इकबाल खान और मनीष पॉल भी अपनी-अपनी बेटियों के साथ पार्टी का मज़ा उठाया. इतना ही नहीं, पार्टी में जय भानुशाली, माही विज, किश्वर मर्चेंट, सुयश रॉय, करिश्मा तन्ना, रक्षंदा ख़ान गौहर ख़ान, अस्मित पटेल, इत्यादि टीवी जगत के सितारों ने शिरकत की. मॉनी रॉय क्यूट लाइट ब्लू आउटफिट में बहुत प्यारी दिख रही थीं.
देखिए बर्थडे पार्टी के क्यूट पिक्स

[amazon_link asins='B01A8IIO9W,B01N00ZRE4,B017ELB9NY,B075JDN39F,B01BJMDM98' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='30e5856c-b7d3-11e7-867b-657adc5b29cc']
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें