कपूर खानदान से जुड़े अरमान जैन की सगाई से लेकर शादी तक हम आपको सारे पिक्स दिखाते आ रहे हैं. कल रात अरमान जैन और अनीशा मल्होत्रा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की जानी-मनी हस्तियों ने हिस्सा लिया. अपने रिसेप्शन पार्टी में अरमान जैन ने ब्लू शेरवानी पहनीं, जबकि अनीशा शिमरी लहंगे में बलां की खूबसूरत लग रही थीं. बॉलीवुड के स्टार्स ने हमेशा की तरह पूरे उत्साह के साथ रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लिया. बहुत से स्टार्स ने कपल एंट्री मारी. आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर व नीतू कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुईं, वहीं वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए और मीडिया को एक साथ पोज दिया. वहीं मलाइका और अर्जुन कपूर ने भी एक साथ एंट्री मारी. इस पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, रेखा, अनन्या पांडे, अंबानी परिवार, अथिया शेट्टी, तारा सुतारिया कई स्टार्स न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि उन्होंने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस भी दिया.

शादी के रिसेप्शन में अरमान के रिश्तेदारों व उनके करीबी दोस्तों ने डांस परफॉर्मेंस दिया. जहां शाहरुख और गौरी ने सड्डी गली और कजरारे पर ़डांस किया, वहीं बेबो और करिश्मा ने बोले चूड़ियां पर डांस किया. कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म गुड न्यूज़ ने गाने सौदा खरा पर स्टेज परफॉर्मेंस दिया. देखें वायरल डांस वीडियोज़
https://www.instagram.com/p/B8LHunyHKZI/
https://www.instagram.com/p/B8LF7xan9ga/
https://www.instagram.com/p/B8K-HSlnpMF/
https://www.instagram.com/p/B8K6dCpH-Z2/
https://www.instagram.com/p/B8K6PB7hH4p/?utm_source=ig_embed