- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस ...
Home » पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस ...
पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई करीना कपूर खान, फेस पर दिख रहा है प्रेग्नेंसी ग्लो (Kareena Kapoor Khan Flaunts Baby Bump In Stylish Pink Dress, See Her Pregnancy Glow)

जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, तब से लगातार करीना सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में है. आजकल करीना कपूर अपने मैटरनिटी पीरियड को एन्जॉय कर रही है. अपनी पहली प्रेग्नेंसी के समय भी करीना ने काम से ब्रेक नहीं था. तब भी वे बेबी बंप के साथ अलग-अलग लुक और स्टाइल में नज़र आईं थी. दूसरी प्रेग्नेंसी में भी करीना का वही अवतार देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों में करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके चेहरे पर भी प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है. इन तस्वीरों में देखते है उनकी एक झलक-
पिंक कलर के स्टाइलिश और ट्रेडिशनल ड्रेस में करीना कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं. चेहरे की चमक उनकी ख़ुशी को दर्शा रही है.
– इस समय करीना की प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है. इस दौरान करीना भी अपने प्रोजेक्ट्स बहुत बिजी है और पूरी तरह से एक्टिव है.
– कुछ दिन पहले ही करीना बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ सैफ के पैतृक घर हरियाणा के पटौदी हाउस से छुट्टियां बिताने के बाद वापस आई हैं.
– करीना कपूर की यह पिंक फ्लोर लेंथ अनारकली डिज़ाइनर मसाबा द्वारा तैयार की गई है.
- करीना की खासियत है कि मौके के अनुसार ड्रेस सिलेक्शन करती है, चाहे फेस्टिवल टाइम हो या फिर प्रेगनेंसी.
पब्लिक प्लेसेस पर वे फैशनेबले और स्टाइलिश कपडे पहने हुए दिखाई देती हैं.
– करीना ने हाल ही में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है. शूटिंग के अलावा वे कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और मैगज़ीन के शूट्स में बिजी हैं.