- 1 पैकेट क्रीम वाले चॉकलेट बिस्किट
- आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
- आधा कप दूध
- सेंकने के लिए तेल
- चॉकलेट वाले बिस्किट से क्रीम को निकालकर बाउल में अलग रखें.
- क्रीम को मिक्स करके पूरी की तरह बेल लें.
- बिस्किट को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें.
- इस पाउडर में पहले थोड़ा दूध डालकर फेंट लें.
- बचा हुआ दूध और बेकिंग पाउडर डालकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर घोल डालें.
- मिनी पैनकेक की तरह दोनों तरफ से धीमी आंच पर सेंक लें.
- डिश में पहले एक पीस रखें. उसके ऊपर क्रीम वाली पूरी रखकर दूसरा पीस रखें.
- 2 भाग में काटकर सर्व करें.
Link Copied