Close

टॉवेल डांस करते वक्त कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस के साथ हुआ ये हादसा, देखें वीडियो ! (Kundali Bhagya actress Shraddha Arya’s towel dance)

छोटे पर्दे के मशहूर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddhya Arya) एक अच्छी कलाकार होने के साथ ही एक अच्छी डांसर भी हैं. हाल ही में वो अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर टॉवेल डांस कर रही थीं और टॉवेल डांस वाला यह वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. श्रद्धा अपनी सहेलियों के साथ 'पिया पिया ओ पिया पिया'... गाने पर टॉवेल डांस कर रही थीं, लेकिन डांस करते वक्त उनके साथ एक हादसा हो गया. दरअसल डांस करते वक्त उनकी एक फ्रेंड का हाथ उनकी दाहिनी आंख पर लग गया, जिसके चलते डांस के बीच में ही उन्हें अपना चेहरा छुपाना पड़ा. श्रद्धा ने यह वीडियो अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि जब चीजें प्लान नहीं होती, तो शुरू से गड़बड़ होने लगती है. आप भी देखें श्रद्धा का टॉवेल डांस... https://www.instagram.com/p/BgiHn3eBAjE/?taken-by=sarya12 यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट के साथ हुआ हादसा, हुई घायल !

Share this article