लॅक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2016: Day 2 के हाईलाइट्स-Lakme fashion week
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
लॅक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week )विंटर/फेस्टिव 2016: Day 2 सस्टेनेबल फैशन और इंडियन टेक्सटाइल डे के नाम रहा. इसमें डिज़ाइनर्स ने यंगस्टर्स की पसंद को ध्यान में रखकर इंडियन टेक्सटाइल को मॉडर्न अंदाज़ में प्रस्तुत किया. डिज़ाइनर याना ने वेव्स ऑफ अरुणाचल प्रदेश, अनुराधा ने मेड इन असम, मयंक मानसिंह कौल और मोनिषा अहमद ने क्लोथ एंड इंडिया: फैशनिंग हिस्ट्रीज़ आदि शो प्रस्तुत किए. साथ ही डिज़ाइनर कलोल दत्ता, बीना राव, हेमांग अग्रवाल, संजय गर्ग आदि ने अपना कलेक्शन पेश किया.