सनी सिंह और सोनाली सेयगल पर फिल्माया लम्बोर्गिनी... सॉन्ग लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है. वैसे भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पंजाबी बेस गानों ने हमेशा ही धमाल मचाया है. लव रंजन व भूषण कुमार द्वारा निर्मित जय मम्मी दी फिल्म के निर्देशक नवजोत गुलाटी हैं.
https://www.instagram.com/p/B6aHO0mHPn1/
मम्मीयों के रूप में पूनम ढिल्लों व सुप्रिया पाठक हैं और उन्हीं पर टाइटल व काफ़ी हद तक फिल्म भी आधारित है. कहानी भी थोड़ी हटकर मज़ेदार है. दरअसल, सनी की मां पूनम ढिल्लों और सोनाली की मां सुप्रिया पाठक नहीं चाहतीं कि सनी-सोनाली की शादी हो. उन्हें गब्बर व मोगेंबो के रूप में मिलवाना भी ख़ासा आकर्षण का केंद्र है. दोनों मांएं उनके प्यार और शादी के सख़्त ख़िलाफ़ हैं. फिल्म में कॉमेडी का ज़बर्दस्त तड़का है. इस फिल्म के ज़रिए लंबे समय के बाद पूनम व सुप्रिया को साथ देखने का मौक़ा भी मिलेगा. सत्रह जनवरी 2020 को फिल्म रिलीज़ होनेवाली है. वैसे जिस तरह फिल्म की कथा मज़ेदार है, उसी तरह इसके गीत भी धमाकेदार व दिलचस्प हैं. चलिए, इसका लुत्फ़ उठाते हैं.
https://youtu.be/vRpEW9YpYxE
यह भी पढ़े: बिग बॉस 13ः वायरल हो रहा है रश्मि और सिद्धार्थ का प्यार-भरा क्यूट वीडियो (Bigg Boss 13: As Sidharth Shukla And Rashami Desai’s Hostility Makes News, Here’s A Cute Throwback To Their Good Old Days)
Link Copied
