ब्लैक और रेड कलर की इस बिकनी के ऊपर उन्होंने व्हाइट शीयर केप जैकेट पहा रखा है, जिसमें वो काफ़ी बोल्ड व सेक्सी नज़र आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा ने भले ही पिक्स शेयर की हैं, पर ऑफिशियल तौर पर कहीं इसकी घोषणा नहीं की है. न ही मलाइका ने और न ही अर्जुन कपूर ने. लेकिन सूत्रों की मानें तो चर्च में शादी से पहले ख़ुद के लिए क्वालिटी टाइम बिताना उनकी प्रायोरिटी है.
पिक्स को देखकर तो यही लगता है कि अपनी गर्ल गैंग के साथ काफी अच्छा समय बिता रही हैं मलाइका.
यह भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः नोटबुक और जंगली (Movie Review Of Notebook And Junglee)
Link Copied
