 उन्होंने ट्वीट करके बताया कि जब उनकी पत्नी चिन्मयी विले पार्ले इलाके में थीं तब वहां एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू में बैठा एक शख्स उनकी पत्नी को देखकर उनके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा. जब पत्नी ने आप बीती बताई, तब सुमित ने इस घटना की शिकायत ऑनलाइन एफआईआर से की और अपनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
https://twitter.com/sumrag/status/965492020713263104
सुमित ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू के आखिरी चार अंक भी बताए, जिसे उनकी पत्नी ने घटना के वक्त नोट कर लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ड्राइवर ने ग्रे रंग की सफारी पहनी हुई थी और गाड़ी पार्ले तिलक स्कूल के पास ही पार्क थी. लेकिन जब उसने चिन्मयी सुर्वे को देखा तो उनके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा और वहां से फरार हो गया था, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
https://twitter.com/sumrag/status/965584310228127744
यह भी पढ़ें: शाहिद और श्रद्धा की हुई बत्ती गुल, झोपड़ी में रहने को हुए मजबूर !
[amazon_link asins='B077FRKNW2,B0798R8557,B0798RL6N8,B078FYXRNW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6e4ff1ec-1614-11e8-979d-6556e7e56391']
उन्होंने ट्वीट करके बताया कि जब उनकी पत्नी चिन्मयी विले पार्ले इलाके में थीं तब वहां एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू में बैठा एक शख्स उनकी पत्नी को देखकर उनके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा. जब पत्नी ने आप बीती बताई, तब सुमित ने इस घटना की शिकायत ऑनलाइन एफआईआर से की और अपनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
https://twitter.com/sumrag/status/965492020713263104
सुमित ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू के आखिरी चार अंक भी बताए, जिसे उनकी पत्नी ने घटना के वक्त नोट कर लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ड्राइवर ने ग्रे रंग की सफारी पहनी हुई थी और गाड़ी पार्ले तिलक स्कूल के पास ही पार्क थी. लेकिन जब उसने चिन्मयी सुर्वे को देखा तो उनके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा और वहां से फरार हो गया था, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
https://twitter.com/sumrag/status/965584310228127744
यह भी पढ़ें: शाहिद और श्रद्धा की हुई बत्ती गुल, झोपड़ी में रहने को हुए मजबूर !
[amazon_link asins='B077FRKNW2,B0798R8557,B0798RL6N8,B078FYXRNW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6e4ff1ec-1614-11e8-979d-6556e7e56391']
         
            Link Copied
            
        
	
