Close

मदर्स डे स्पेशल- मां बनने का एहसास… (Mother’s Day Special- The Feeling Of Becoming A Mother…)

मां बनने का एहसास हर स्त्री को एक सुखद अनुभूति से भर देता है, फिर चाहे वो आम महिला हो या एक्ट्रेस. अपने नन्हें-मुन्ने की मासूम मुस्कुराहट, उसकी अठखेलियां, उसकी प्यारी आंखें मां को भावविभोर कर देती हैं. उसकी पूरी दुनिया अपने बच्चे में सिमट आती है. हर मां के कुछ अलग जज़्बात होते हैं अपने बच्चे को लेकर, जिससे एक्ट्रेसेस भी अछूती नहीं. आइए, सेलिब्रिटी मांओं से जानते हैं कि उन्हें मां बनने के बाद कैसा महसूस होता है. उनकी भावनाओं से रू-ब-रू होते हैं.

देबीना बनर्जी
मैं और गुरमीत भगवान के इस नेमत के शुक्रगुज़ार हैं…
मां बनने के लिए सालों तक तमाम कोशिशें कीं और जब गर्भवती हुई, तो विश्वास ही नहीं हुआ कि मां बननेवाली हूं, जहां पहली बेटी लियाना कई बार प्रयास करने के बाद आईवीएफ से हुई, वहीं कुछ महीने बाद दिविशा के रूप में नेचुरल तरीक़े से दोबारा मां बनना मेरे लिए हैरान व खुश करने के साथ ईश्वरीय चमत्कार से कम न था. मैं और गुरमीत भगवान के इस नेमत के शुक्रगुज़ार हैं.

आलिया भट्ट

मेरे और रणबीर की दुनिया ख़ुशियों से भर गई…

मुझे बेटी राहा के जन्म के बाद मेंटल हेल्थ को लेकर थेरेपी क्लासेस जाना पड़ा था. कई बार देखा गया है कि बेबी के डिलीवरी के बाद एक स्त्री मेंटली काफ़ी डिस्टर्ब हो जाती है. मुझे अक्सर यह लगता था कि लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे. क्या मैं सब कुछ अच्छी तरह से मैनेज कर पा रही हूं, राहा के आने से मेरे और रणबीर की दुनिया ख़ुशियों से भर गई, पर मुझे मेरी मानसिक स्थिति को मज़बूत करने के लिए थेरेपी का सहारा लेना पड़ा.

रुबीना दिलैक
मदरहुड जर्नी को ख़ूब एंजॉय कर रही हूं…

जुड़वां बेटियों की मां बनना दुगुनी ख़ुशी के साथ दोहरी ज़िम्मेदारी भी लेकर आया. मैं तो अक्सर भूल जाती थी कि दोनों बेटियों जीवा और ऐधा में से किसे दूध पिलाया है. कह सकते हैं कि मां बनने के बाद मेरी याददाश्त थोड़ी कमज़ोर हो गई है. फिर मैं डायरी मेंटेन करने लगी, जिसमें किसे पहले दूध पिलाया, ये लिख देती थी. एक बार जब आप मां बन जाती हैं, तो आप अपनी पुरानी ज़िंदगी में वापस नहीं लौट सकतीं. प्रेग्नेंसी के दौरान मेरी मां ने मेरा बहुत साथ दिया. फ़िलहाल में अपनी मदरहुड जर्नी को ख़ूब एंजॉय कर रही हूं.


यह भी पढ़ें: मदर्स डे से पहले दिशा परमार ने बेटी नव्या के साथ कराया क्यूट फोटो और वीडियो शूट… लिखा- प्यार का सबसे पवित्र रूप… दुनिया की हर मां को सलाम… (‘Purest Form Of Love…’ Disha Parmar Shares Cutest Mother’s Day Special Video With Daughter Navya)

बिपाशा बसु

मैं मां बनूं यह मेरी मां का भी सपना था…

मेरे लिए यह यादगार पल रहा है. मैं मां बनूं यह मेरी मां का भी सपना था, जो पूरा हुआ था. इसलिए सबसे पहले यह ख़ुशख़बरी करण ने ही मेरी मां को दी थी. बेटी देवी के दिल में दो छेद थे, लेकिन सभी मुश्किलों को पार करते हुए मैं मातृत्व सुख का भरपूर आनंद ले रही हूं,

अदिति मलिक
दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास…

मां बनने का अनुभव अन्य सभी अनुभवों से बेहद अलग और ख़ास है. वेट बढ़ना और प्रेग्नेंसी ये दोनों साथ-साथ चलती हैं. मेरा यह मानना है कि नारी होना व बच्चे को जन्म देना, यह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास और काम है. एक बच्चा दो लोगों को और भी नज़दीक लाता है. मैं और मोहित पेरेंटिंग को खूब एंजॉय कर रहे हैं. बेटा एकबीर के इर्दगिर्द हमारी दुनिया घूमती रहती है.

दीपिका कक्कड़

बेटे रुहान से जुड़ा हर लम्हा मेरे लिए खास रहा है…

बेटे रुहान से जुड़ा हर लम्हा मेरे लिए खास रहा है. मैं एक न्यू मॉमी ग्रुप से जुड़ी हूं, जहां से मुझे मदरहुड से संबंधित कई उपयोगी जानकारियां मिलती रहती हैं. बच्चे को लेकर थोड़ी-बहुत बातें समझ में आने लगी हैं. अब तो मैं अपने मातृत्व अनुभव के साथ नई मांओं को भी सलाह देने के साथ उनकी मदद कर लेती हूं,

आरती छाबड़िया

यह अनुभति अनमोल है…

मां बनना दुनिया की सबसे पावरफुल फीलिंग है. कोई पैसा, शोहरत और सफलता इस एहसास का मुक़ाबला नहीं कर सकती. जब मैंने अपने बेटे युवान को बांहों में लिया, तब यह महसूस हुआ कि मां बनने में हुए संघर्ष का कितना सुखद प्रतिफल मुझे मिला है. सच, यह अनुभति अनमोल है.

करियर के आगे बच्चों को महत्व दिया…

■ ६०-७० के दशक में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का करियर टॉप पर था. लेकिन शादी व बच्चे (सैफ अली, सोहा, सबा) होने पर उन्हें यह बात दुखी कर देती थी कि वे बच्चों को समय नहीं दे पा रही हैं, तब उनकी परवरिश की ख़ातिर उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया.

■ करिश्मा कपूर व करीना की मां एक्ट्रेस बबिता ने रणधीर कपूर से शादी करने के बाद ही यह फ़ैसला कर लिया था कि वे एक्टिंग नहीं करेंगी. बाद में बेटियों की परवरिश से लेकर करियर बनाने में उन्होंने अपना समय बिताया.

■ टविंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद दोनों बच्चे आरव और नितारा के परवरिश के लिए फिल्मों में
काम करना छोड़ दिया था.

■ करिश्मा कपूर ने भी शादी और बाद में तलाक़ होने के बाद सिंगल पैरेंटिंग करते हुए अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान की परवरिश की.

■ नीतू सिंह ७०-८० के दशक में अपने करियर के शिखर पर थीं. लेकिन रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा की ख़ातिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

■ इसी तरह सोनाली बेंद्रे, लारा दत्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन, जेनेलिया डिसूज़ा ने अपने फिल्मी करियर के पीक पर बच्चों की ख़ातिर अभिनय व फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

खुशखबरी…

■ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर तक पैरेंट्स बननेवाले हैं. इसे लेकर दोनों ही काफ़ी एक्साइटेड हैं. क्यों ना हों, आख़िर शादी के छह साल बाद उनके घर में किलकारियां गूंजनेवाली है.

■ यामी गौतम ने तो प्रेग्नेंट होते हुए 'आर्टिकल ३७०' फिल्म की शूटिंग की, जिसमें उनका अभिनय व एक्शन पूरे उफ़ान पर रहा, जल्द ही बच्चे के आगमन पर पति आदित्य धर के साथ उनका परिवार पूरा होगा.

■ वी आर प्रेग्नेंट, आप सभी के आशीर्वाद व प्यार की ज़रूरत है… लिखते हुए वरुण धवन और नताशा दलाल ने दिलचस्प तरीक़े से अपने पैरेंट्स होने की ख़ुशख़बरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

■ जब रिचा चड्ढा और अली फजल ने कहा कि एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज़ है… तो उनका गुडन्यूज़ देने का यह अंदाज़ फैंस को ख़ूब पसंद आया.

■ टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और एक्टर गौतम गुप्ता दोबारा पैरेंट्स बननेवाले हैं. स्मृति ने "हमारी प्यारी बेटी अनायका बड़ी बहन की भूमिका की ओर कदम बढ़ा रही है और हमारा डॉगी लुकास सबसे अच्छा बड़ा भाई बननेवाला है… कहने के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सितंबर में डिलीवरी होने की न्यूज़ साझा की.

पूजा बनर्जी
हमारे घर और दिलों को प्यार से भर दिया…
मेरी इस छोटी राजकुमारी सना के नन्हें कदमों ने हमारे घर और दिलों को प्यार से भर दिया है. उम्मीद करती हूं कि अपने इन नन्हें छोटे कदमों से हमारी दुनिया पर यह बड़ा छाप छोड़ेगी.


यह भी पढ़ें: थाई स्लिट गाउन, ग्लैमरस अदाएं… शहनाज गिल ने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर लगाई आग, यूजर्स कर रहे हैं फनी कमेंट्स (Thigh High Slit Gown, Glamourous Style… Shehnaaz Gill Flaunts Her Tones Legs In Latest Photoshoot)

एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कारगर टिप्स…

■ ब्रेस्ट फीडिंग को सपोर्ट करती लारा दत्ता का कहना है कि हर मां को स्तनपान कराना ही चाहिए, यह मां और शिशु दोनों के लिए फ़ायदेमंद होता है. इससे जहां बच्चे का शरीर कई तरह की बीमारियों को लड़ने के लिए सक्षम होता है, साथ ही उसका इम्यून भी मज़बूत होता है.

■ ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने के बाद काफ़ी मोटी हो गई थीं. लेकिन उन्होंने अपना और बेटी आराध्या के खानपान का पूरा ख़्याल रखा. वे वज़न बढ़ने को दरकिनार कर बेफ़िक्र होकर मातृत्व का आनंद लेती रहीं. गोंद के लड्डू खाने से लेकर ब्रेस्ट फीडिंग तक उन्होंने सब कुछ किया और हर मां को भी यही करने की सलाह दी.

■ तीन बच्चों की मां सेलिना जेटली का कहना है कि स्तनपान केवल बच्चे के लिए ही नहीं मां के लिए भी उतना ही ज़रूरी होता है. उन्होंने छह महीने तक अपने बच्चों विंस्टन, विराज और आर्थर को ब्रेस्ट फीडिंग कराई.

■ करिश्मा कपूर का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दरमियान किसी भी महिला को वेट लॉस के बारे में सोचना ही नहीं चाहिए, बल्कि हर गर्भवती को हेल्दी व न्यूट्रिशियस फूड खाना चाहिए. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी में फिश व चिकन का भरपूर लुत्फ़ उठाया.

- ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Photo Courtesy: Social Media

Share this article