चट मंगनी और पट निकाह करनेवाले इरफ़ान पठान ने पिता बनने में भी देरी नहीं की. इसी साल फरवरी में सफ़ा बेग़ से निकाह करनेवाले इरफ़ान अब दो से तीन हो गए हैं. पिता बनने की जानकारी इरफ़ान ने ख़ुद ट्विटर पर दी. इरफ़ान ने लिखा, इस एहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है. ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय.
इरफ़ान की पत्नी उनसे 10 साल छोटी हैं और मॉडल हैं. दोनों ने अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाते हुए नन्हें मेहमान को इस दुनिया में लाया है. इरफ़ान ने ट्विटर पर बेटा होने की ख़ुशी तो ज़ाहिर कर दी, लेकिन उसका नाम क्या होगा, अभी तक नहीं बताया.
मेरी सहेली की ओर से इरफ़ान और सफ़ा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- श्वेता सिंह