https://www.instagram.com/p/B5b4Yn8nXwk/
आपको याद दिला दें कि नच बलिए 9 के पूरे सीज़न में दोनों में बहुत अच्छा डांस किया और ट्रॉफी जीती. शो जीतने के बाद उन्होंने पर्सनल कमिटंमेंट्स पूरे किए व एक-दूसरे का बर्थ परिवारवालों व दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. यह सब करने के दोनों रिलैक्स होने के बाली के वेकेशन पर निकल गए. आपको बता दें कि प्रिंस जल्द ही रोडीज़ की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें वे गैंग लीडर के रोल में नज़र आएंगे. प्रिंस रोडीज़ 8 के विनर रह चुके हैं और उन्होंने बिग बॉस 9 भी जीता है. यही वे युविका चौधरी से पहली बार मिले. युविका व प्रिंस की शादी 12 अक्टूबर 2018 में हुई थी.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13ः हिमांशी खुराना की लवलाइफ से उनकी दोस्त ने उठाया परदा, किए कई खुलासे (BB 13: Himanshi Khurana’s BFF Nidhi On Her Relationship)
Link Copied
