Viral Video! नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का डीएनए टेस्ट, ज़रूर देखें (Nawazuddin Siddiqui Reveals His DNA Test Report!)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने कराया अपना डीएनए टेस्ट. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप. अपने डीएनए टेस्ट का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस डीएनए टेस्ट में वो 100 फ़ीसदी आर्टिस्ट साबित हुए है. इस वीडियो में नवाज़ुद्दीन अपने हाथों में एक के बाद प्ले-कार्ड बदलते हैं, जिस पर कुछ लिखा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कार्ड के साथ नवाज़ुद्दीन अलग-अलग धर्म के कपड़ों में नज़र आते हैं. इस वीडियो में नवाज़ ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक बहुत ही दमदार और अहम् संदेश दिया है. सिस्टीन प्वॉइंट सिक्स सिक्स नाम के इस वीडियो में नवाजुद्दीन धार्मिक एकता का संदेश दे रहे हैं. नवाज़ ने इन कार्ड्स पर लिखा है कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट कराया, जिसका रिज़ल्ट यह है कि वो 16.66% मुस्लिम, 16.66% हिंदू, 16.66% ईसाई, 16.66% सिख, 16.66% बौद्ध और 16.66% दुनिया के अन्य धर्मों के हैं. आख़िरी के दो कार्ड्स पर उन्होंने लिखा है कि जब उन्होंने अपनी आत्मा का आंकलन किया तो उन्होंने पाया कि वह 100% आर्टिस्ट हैं. कहीं न कहीं इस वीडियो को सोनू निगम की अज़ान वाले विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. ख़ैर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का ये संदेश वाकई काफ़ी दमदार है, आप भी देखें ये वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BTQxGPvFrEY/?taken-by=nawazuddin._siddiqui