बता दें कि अपनी उम्र से 10 साल छोटे निक को डेट करने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रियंका की जमकर आलोचना की जा रही है और कई लोगों को उनका यह रिश्ता रास भी नहीं आ रहा है. ऐसे में गर्लफ्रेंड की इस तरह से होती आलोचना को भला निक कैसे बर्दाश्त कर सकते थे, लिहाज़ा उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रियंका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'Blocking the Haters out like...'.
हालांकि इस तस्वीर को शेयर करने से पहले भी निक ने बारिश में डांस करती हुई प्रियंका का एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो को मुंबई में तब शूट किया गया था जब निक प्रियंका के साथ भारत आए थे.
https://www.instagram.com/p/BkWh9EchxX2/?taken-by=priyankanickj
ख़बरों की मानें तो प्रियंका और निक का अफेयर पिछले साल से ही शुरू हो गया था. जब दोनों ने मेट गाला के दौरान साथ में एंट्री की थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर प्रियंका की तस्वीर शेयर करके आलोचकों को इस तरह से करारा जवाब देना निक का प्रियंका के लिए प्यार नहीं तो क्या है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: निक जोनस से पहले इन 5 सेलेब्स को डेट कर चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा
Link Copied
