वीडियो में हार्डी संधू और नोरा फतेही अपनी सिजलिंग केमेस्ट्री से सबको दीवाना बना रहे हैं. गाने में नोरा, हार्डी की लवर के रोल में दिख रही हैं. दोनों ही साथ में कमाल का डांस कर रहे हैं. जहां नोरा फतेही गाने में अपनी कातिलाना अदाओं से जलवे बिखेरती नजर आ रही हैंय वहीं हार्डी संधू में उन्हें डांस स्टेप्स के मामले में कांटे की टक्कर दे रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=50&v=8qs2dZO6wcc
वीडियो में नोरा फतेही का ग्लैमरस लुक भी देखने को मिला रहा है. कभी हॉट पैंट में तो कभी शॉर्ट ड्रेस पहने नोरा अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा ने कुछ जबरदस्त बैली स्टेप्स भी किए हैं. हार्डी संधू पंजाबी सिनेमा के बेहद लोकप्रिय सिंगर हैं. उनके ज़्यादातर गाने सुपर-डुपर हिट रहे हैं. हार्डी संधू ने अब बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख कर लिया है. जल्द ही वो अपकमिंग फिल्म 83 में नजर आएंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड इस फिल्म में हार्डी संधू क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके लिए हार्डी संधू ने खासतौर पर क्रिकेट भी सीखा है.
ये भी पढ़ेंः फिल्म समीक्षाः फैमिली ऑफ ठाकुरगंज और झूठा कहीं का (Movie Review: Family Of Thakurganj And Jhootha Kahin Ka)
Link Copied
