सायरा लिखती हैं कि मुझसे लगातार पूछा जा रहा है कि मैं जन्मदिन के लिए क्या प्लान कर रही हूं. जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि हर साल दिलीप साब के जन्मदिन पर हम घर को मेहमानों के लिए फेयरीलैंड की तरह फूलों से सजा देते है. वे आगे लिखती हैं हर साल साब के जन्मदिन पर पूरा दिन हमारा घर मित्रों और परिवार वालों के लिए खुला रहता है और सब साब के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हैं, लेकिन इस बार हम बहुत कम लोगों को बुलाएंगे, क्योंकि डॉक्टर्स ने इंफेक्शन फैलने की वजह से कम लोगों से मिलने की सलाह दी है.
ग़ौरतलब है कि पिछले महीने दिलीप साहब को माइल्ड न्यूमोनिया का ट्रीटमेंट हुआ. इसके पहले भी अगस्त में वे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे.
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: 95 साल के हुए ट्रैजेडी किंग, देखें उनके 20 गानें
[amazon_link asins='B01GOKNHFO,B01N5LJZNI,8192910911,817992162X' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c22d9713-de5a-11e7-b289-93c5330db064']
Link Copied
