दरअसल रणवीर सिंह ने शुक्रवार को दिन में अपने एक फोटोशूट का एक फोटो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, 'लूजिंग माई रिलिजन' (अपने धर्म से दूर जा रहा हूं...). इस तीन लाइन के कैप्शन के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. लोगों ने रणवीर के इस कैप्शन को सीधे-सीधे उनकी फिल्म की कोन्ट्रोवसी से जोड़ दिया. कई लोगों ने इसे 'पद्मावती' के चल रहे विवाद में एक और विवाद खड़ा करने की कोशिश कहा तो कई लोगों ने रणवीर को अपने धर्म के लिए ऐसी बात कहने के लिए खरी-खोटी सुना दी. रणवीर सिंह, लिखने से पहले ज़रा सोच लिया कीजिए.....वरना फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही लेने के देने न पड़ जाएं.
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/928851547806515200
ये भी पढ़ेंः पद्मावती के बारे में संजय लीला भंसाली का बड़ा बयान
[amazon_link asins='B01MQJJCD1,B01G3NUDI6,B01DF8ZC42,B071Z32J7G' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='91ddf9e4-c6a0-11e7-aa63-91ef578d2322']
Link Copied
