शाहरुख ने अपने ट्विट करते हुए लिखा कि 'मेरा बेटा आज 5 साल का हो गया है, लेकिन उसे लगता है कि वो 9 साल का है. प्लीज उससे यह न कहना, नहीं तो जब आप उससे मिलेंगे तब... बच्चे अपनी पसंद की म्यूज़िक सुनते हैं, गाते हैं और अपने छोटे-छोटे सपनों पर भरोसा करते हैं, और हां अपने पापा से बेहद प्यार भी करते हैं.
https://twitter.com/iamsrk/status/1000881514215751680
बता दें कि इससे पहले गौरी खान ने भी अपने लाडले को बर्थडे विश करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अबराम की तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर चंचल मूड में अबराम के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए गौरी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे, मेरा गॉर्जियस...!
https://www.instagram.com/p/BjQEEWBhEMc/
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना खींचती रहीं और तैमूर कैमरे के सामने पोज़ देते रहे !
Link Copied
