बेटे अबराम के 5वें बर्थडे पर पापा शाहरुख ने लिखा यह इमोशनल मैसेज (Papa Shahrukh Post An Emotional Message on son Abram’s 5th Birthday)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जितने फेमस है उनके छोटे बेटे अबराम भी पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में शामिल अबराम खान 27 मई को 5 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पापा शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए अबराम को बर्थडे विश किया है.
शाहरुख ने अपने ट्विट करते हुए लिखा कि 'मेरा बेटा आज 5 साल का हो गया है, लेकिन उसे लगता है कि वो 9 साल का है. प्लीज उससे यह न कहना, नहीं तो जब आप उससे मिलेंगे तब... बच्चे अपनी पसंद की म्यूज़िक सुनते हैं, गाते हैं और अपने छोटे-छोटे सपनों पर भरोसा करते हैं, और हां अपने पापा से बेहद प्यार भी करते हैं.
https://twitter.com/iamsrk/status/1000881514215751680
बता दें कि इससे पहले गौरी खान ने भी अपने लाडले को बर्थडे विश करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अबराम की तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर चंचल मूड में अबराम के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए गौरी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे, मेरा गॉर्जियस...!
https://www.instagram.com/p/BjQEEWBhEMc/
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना खींचती रहीं और तैमूर कैमरे के सामने पोज़ देते रहे !