जेट एयरवेज़ की विमान संख्या 9डब्लयू 202 में मंगलवार को एक यात्री की मौत हो गई. यात्री द्वारा तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उसे मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के मकसद से फ्लाइट को कराची की ओर डाइवर्ट किया गया, मगर कराची एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही यात्री की मौत हो गई. जेट एयरवेज की फ्लाइट ने सोमवार रात क़रीब 12:05 बजे दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरी थी और कराची में करीब 1.57 बजे इसे लैंड कराया गया, मगर यात्री को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल मृतक के नाम और पहचान की जानकारी नहीं मिल सकी है.
Link Copied
