प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी का कार्ड पुनीत गुप्ता ने डिज़ाइन किया है. इस कार्ड के बारे में बताते हुए पुनीत ने कहा है कि युविका शादी का कार्ड रॉयल चाहती थीं, इसलिए हमने कार्ड रखने के लिए विंटेज सूटकेस चुना. मैंने कार्ड के लिए भारत के महाराजा- महारानी, उनके जीवनशैली, उनके ट्रंक व संदूक से प्रेरणा ली और कार्ड को शाही संदूर जैसे कवर में रखा.
इसके पहले जब युविका से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं इस साल शादी करने वाली हूं और उसकी तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. तारीख के लिए कुछ डेट्स सामने आए हैं, जैसे ही तारीख तय हो जाएगी, तो ख़ुशी-ख़ुशी सबको बता दूंगी. इसी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या वे शादी को लेकर नर्वस हैं तो उन्होंने कहा था कि हां, मुझे शादी के बारे में सोचकर घबराहट हो रही है. यह एक नया अनुभव होगा. जैसे-जैसे शादी की दिन क़रीब आ रहा है, मेरी उत्सुकता और घबराहट बढ़ती जा रही है. हमारी समाज में लड़कियों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ता है. मैं इतने सालों तक अपने परिवार के साथ रह रही हूं, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा बदलाव होगा.
शादी के बारे में अपनी भावनाओं के बारे और आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं प्रिंस के साथ घूमती थी कि तो मुझे अपने घर के नियमों का पालन करते हुए समय पर घर लौटना पड़ता था और उसका अलग मज़ा था. अब जल्द ही मेरी शादी होनेवाली है. जैसे-जैसे शादी के दिन क़रीब आ रहे हैं, मैं अपने परिवार के और क़रीब होती जा रही हूं. शादी करने का एहसास बहुत ख़ूबसूरत है, लेकिन साथ में डर भी लगता है.
युविका ने आगे बताते हुए कहा था, कि हमारी शादी ग्रैंड होगी. प्रिंस, जब एकतरफ़ा प्यार इतने जोर-शोर से करता है. तो सोच लीजिए कि शादी के लिए क्या-क्या करेगा.
ये भी पढ़ेंः पहचानिए कौन है ये स्टार किड? (Guess Who Is This Cute Star Kid)
Link Copied
