दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हो चुकी है और इसके बाद सभी को जिस शादी का बेसब्री से इंतज़ार है, वो है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और विदेशी मुंडे निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) का. यह शादी 1-2 दिसंबर को जोधपुर के शानदार होटल उम्मेद भवन पैलेस में होगी. इस शाही शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. निक जोनस अपने परिवार के साथ भारत पहुंच चुके हैं.

शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के परिवार एक साथ आए और साथ में डिनर किया. दोनों के परिवार ने साथ में थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट किया. इस स्पेशल डिनर की तस्वीर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें निक सेंटर में बैठे हैं जबकि प्रियंका और निक के परिवार एक-दूसरे के सामने बैठे हैं. तस्वीर में हर शख्स के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. आपको बता दें कि प्रियंका और निक अभी दिल्ली में हैं, जहां प्रियंका फिल्म स्काई इज़़ पिंक की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने एक और रोमांटिक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें वे निक जोनस के कंधों पर सिर रखे हुए हैं. प्रियंका ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है-वेलकम होम बेबी.

निक जोनस ने भारत आने से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था बाय-बाय एनवायसी....
https://www.instagram.com/p/Bqc3QGQFt1b/?utm_source=ig_embed
प्रियंका और निक दोनों ही इस शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं. यही वजह है कि शादी को यादगार बनाने के लिए दोनों ने जोधपुर के आलीशान महल को चुना है. प्रियंका और निक काफी समय से रिलेशन में थे और अगस्त महीने में दोनों ने सगाई की थी. जाने माने अमेरिकी सिंगर निक प्रियंका से 11 साल छोटे हैं.
मेगन मर्केल हो सकती हैं शादी में शामिल
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इस शादी में ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू मेगन मर्केल भी मेहमान बन सकती हैं. आपको बता दें कि मेगन मर्केल अमेरिका की टीवी सीरियल की एक्ट्रेस हैं. मेगन और प्रियंका काफी अच्छे दोस्त भी हैं. अमेरिकन मीडिया E!News के मुताबिक मेगन प्रियंका और निक की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सूत्रों की मानें तो मेगन मार्कल इस शादी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि जरूरी काम की वजह से प्रिंस हैरी इस आयोजन में नहीं आ पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः
मुंबई वापस लौटे दीपवीर, देखें पिक्स, साथ ही बैंगलुरु रिसेप्शन के अनसीन पिक्स (DeepVeer Returned To Mumbai, See Pics)