
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों परिणीति चोपड़ा पर गर्व महसूस कर रही है. परिणीति ने भी अब ऐक्टिंग के साथ-साथ अपनी बहन प्रियंका की ही तरह सिंगिंग के फील्ड में भी अपना पहला कदम रख दिया है. फिल्म
मेरी प्यारी बिंदू के लिए परिणीति ने गाया है एक गाना, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई परिणीति के इस गाने की तारीफ़ कर रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने भी टि्वटर पर परिणीति की जमकर तारीफ़ की है. प्रियंका ने लिखा है,
"मुझे तुम पर गर्व है बेबी, तुम्हारे पापा को तुम पर गर्व होगा, जैसे मेरे पिता को हुआ था."
https://twitter.com/priyankachopra/status/846623500571881473
परिणीति ने इसका जवाब देते हुए लिखा है,
"थैंक्यू मिमि दीदी, आपके नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं!!! पापा ख़ुश हैं."
https://twitter.com/ParineetiChopra/status/846626201590468609
ये गाना परिणीति चोपड़ा ने फिल्म
मेरी प्यारी बिंदू के लिए गाया है. इस फिल्म में परिणीति के साथ आयुष्मान खुराना भी हैं, जिन्होंने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है,
"परिणीति की आवाज़ बिल्कुल मेरी नॉवेल की हिरोइन जैसी है- नरम और सेक्सी!"
https://twitter.com/ayushmannk/status/846619284482801664
आप भी देखें ये गाना.
https://www.youtube.com/watch?v=k4R39ofX-CQ