Home » Quiz Time-25
क्विज़ टाइम-25
आज हम आपके लिए लाएं हैं देशभक्ति की भावना से सराबोर फिल्मों पर आधारित क्विज़. अगर आपको देशभक्ति की फ़िल्में देखना अच्छा लगता है, तो जल्दी से दीजिए यहां पर पूछे गए सवालों के सही जवाब:
1. 1970 में आई देश भक्ति की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ के निर्देशक कौन थे?
2. किस देश भक्ति की फिल्म में सनी देओल को पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ते दिखाया गया है?
3. फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भगत सिंह का किरदार किसने निभाया है?
4. फिल्म ‘एल.ओ.सी. कारगिल' में इनमें से कौन-सा अभिनेता मुख्य किरदार में नहीं है?
5. इनमें से किस देश भक्ति फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार इशार सिंह का किरदार निभाया है?
6. 2002 में आई फिल्म ‘मां, तुझे सलाम’ में कैप्टन सोनिया खन्ना का किरदार किसने निभाया है?
7. 2014 में आई फिल्म ‘हॉलिडे' में साइबा थापर का किरदार किसने निभाया है?
8. 2018 में आई फिल्म ‘राजी’ में मुख्य भूमिका में इनमें से कौन-सी अभिनेत्री है?
9. फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक इनमें से कौन हैं?
10. 2005 में आई फिल्म ‘मंगल पांडे’ में मंगल पांडे का किरदार किसने निभाया है?
11. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में इनमें से कौन-सा अभिनेता नजर नहीं आता है?
12. 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेश’ में मुख्य किरदार में कौन है?
13. 1967 में आई फिल्म ‘उपकार’ में डाक्टर कविता का किरदार किसने निभाया है?
14. फिल्म ‘लगान’ में इनमें से कौन-सा खेल खेला गया है?
15. 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ किस सैनिक के जीवन पर आधारित है?
16. 2018 में आई फिल्म ‘परमाणु’ किस घटना पर आधारित है?
Your score is
Restart quiz
Please rate this quiz