मकर संक्रांति 14 जनवरी को है और इस मौक़े पर रईस उड़ा रहा है अपनी दिल की पतंग. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म रईस के नए कलरफुल गाने की, जिसमें शाहरुख खान और माहिरा खान गरबा खेल रहे हैं और पतंग उड़ा रहे हैं. गुजराती धुन पर शाहरुख थिरकते नज़र आ रहे हैं. फेस्टिवल सीज़न पर ये गाना बिल्कुल फिट बैठता है. आप भी देखें ये गाना.
https://www.youtube.com/watch?v=WQfdwsPao9E
- प्रियंका सिंह
Link Copied
