अपने लेटेस्ट फोटोज़ में राम कपूर बेहद पतले और फिट नज़र आ रहे हैं. अपने ग्रे हेयर और फ्रेज बियर के कारण उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. राम ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "Wassssup peeps!! Long time no see." उसके रिप्लाई में राम कपूर की पत्नी गौतमी ने लिखा..हॉटी...
राम कपूर की नई पिक्स देखकर बहुत से फैन्स अचंभित हैं और उन्होंने कमेंट में लिखा कि राम कपूर को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. कइयों ने उनके वेटलॉस का सीक्रेट भी पूछा है.
एक इंटरव्यू में राम कपूर ने अपनी डायट सीक्रेट शेयर करते हुए कहा कि वे इंटरमीडिएंट डायट फॉलो करते हैं. जिसमें 16 घंटे फास्टिंग करनी होती है और बचे हुए आठ घंटों में ही खाने की इजाजत होती है. इसके अलावा वर्कआउट के लिए वे सुबह उठते हुए खाली पेट वेट ट्रेनिंग के लिए जिम जाते हैं और रात में सोने से पहले कार्डियो करते हैं.
ये भी पढ़ेंः राजीव और चारू ने शेयर किया अपनी संगीत सेरेमनी का वीडियो, देखें हनीमून पिक्स भी (Charu Asopa And Rajeev Sen’s Dreamy Sangeet Teaser Is Out, See Honeymoon Pics)
Link Copied
