- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
10 Minutes Breakfast
Home » 10 Minutes Breakfast

Masala Khichdi Thepla
Leftover Zayka- Masala Khichdi Thepla
लेफ्टओवर खिचड़ी को दें नया अलग टेस्ट. तो ट्राई करें ये थेपला रेसिपी, जो बनाने मे जितना ईज़ी है खाने में उतना ही टेस्टी.
सामग्री:
– 1 कप लेफ्टओवर खिचडी
– आधा कप गेहूं का आटा
– 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
– 2-3 बूंदें नींबू का रस
– शक्कर (ऐच्छिक)
– नमक स्वादानुसार
– सेंकने के लिए तेल
– आधा टीस्पून अजवायन
– थोड़े-से स़फेद तिल
– 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– सेंकने के लिए तेल.
विधि:
– सेंकने के लिए तेल को छोड़कर बाक़ी की सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
– लोई लेकर पतली रोटी बेल लें.
– गरम तवे पर तेल लगाकर थेपले को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
नोट:
– लेफ्टओवर खिचड़ी थेपला बनाते समय मसालों की मात्रा कम ही रखें. क्योंकि खिचड़ी में पहले से ही मसाले मिले रहते हैं.

Bread Loaf
Kids Snacks- Stuffed Bread Loaf
सामग्रीः
– 1 ब्रेड लोफ
– 1 आलू (उबला व मैश किया हुआ)
– 1 हरा प्याज़ (काट हुआ)
– 1 प्याज़ (काट हुआ)
– 1 टमाटर (काट हुआ)
– आधा कप हरी मटर
– आधा कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
– 1 टेबलस्पून बटर
– 1 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– आवश्यकतानुसार तेल
– नमक स्वादानुसार
विधिः
– कड़ाही में तेल गरम करके प्याज़ डालकर भूनें.
– मटर, टमाटर, पनीर, नमक और आलू डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
– ब्रेड पर बटर लगाकर यह मिश्रण भरें.
– बीच में से काटकर ऊपर से चीज़ बुरकें.
– हरे प्याज़ से गार्निश करके सर्व करें.
Content:
– 1 bread loaf
– 1 potato (boiled and mashed)
– 1 green onion (chopped)
– 1 onion (chopped)
– 1 tomato (chopped)
– half cup green peas
– half cup of paneer (grated)
– 1 tbspn butter
– 1 tbspspoon cheese (grated)
– Oil as needed
– Salt to taste
Method:
Heat oil in a pan and fry the onion and fry it.
Add peas, tomatoes, paneer, salt and potatoes and fry for 1-2 minutes.
Put the butter on the bread and fill this mixture.
Cut from the middle and knead the cheese.
Serve garnish with green onions.