- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
10 minutes fruits salad re...
Home » 10 minutes fruits salad recipe

फ्रूट सलाद (Fruit Salad) देखने में जितना कलरफुल लगता है, उतना हेल्दी (Healthy) भी होता है. आप चाहें तो इसे और भी टेस्टी बना सकते हैं. इसमें अगर शहद और फेश क्रीम मिला दिया जाए. इन्हें मिलाने से फू्रट सलाद का टेस्ट और भी बढ़ जाएगा. तो अगली बार ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी फ्रूट सलाद (Easy Fruit Salad).
सामग्री:
- 1 कप मिक्स फ्रूट्स (काले अंगूर, स्ट्रॉबेरी) बारीक़ कटे हुए
- 2 टीस्पून शहद
- 1 कप फ्रेश क्रीम फेंटी हुई
- 2 टेबलस्पून चेरी
और भी पढ़ें: क्विक रशियन सलाद: समर ट्रीट (Quick Russian Salad: Summer Treat)
विधि:
- बाउल में मिक्स फ्रूट्स और शहद अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- बाउल के किनारों और ऊपर से मिक्स फ्रूट्स को फ्रेश क्रीम से सजाएं.
- ऊपर-से चेरी और शहद से गार्निश करें.
- फ्रिज में 2 घंटे तक रखकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रीमी मैंगो फ्रूट सलाद: मैंगो मैजिक (Creamy Mango Fruit Salad: Mango Magic)
नोट:
- इच्छानुसार कोई भी फल ले सकते हैं