- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
10 Minutes Rice Recipe
Home » 10 Minutes Rice Recipe

सर्दियों में गरम-गरम, स्पाइसी और टेस्टी पुलाव का मज़ा लेना चाहते हैं, तो कॉर्न और मिक्स वेजीटेबल पुलाव बना सकते हैं. कॉर्न, मिक्स वेजीटेबल और राइस तीनों का मिक्स कॉम्बिनेशन आपको जरूर पसंद आएगा. तो चलिए ट्राई करते है इजी और क्विक राइस रेसिपी.
Photo Source: Cooking With Siddhi
सामग्री:
- 1/4 कप कॉर्न
- 1/4 कप मिक्स सब्ज़ियां
- आधा कप चावल
- 2 तेजपत्ता
- 1 टीस्पून साबूत गरम मसाला, (लौंग, इलायची, दालचीनी, कालीमिर्च)
- थोड़े-से काजू
- 2 टेबलस्पून टोमैटो प्यूरी
- 2 टेबलस्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- आवश्यकतानुसार घी
- स्वादानुसार नमकविधि:
- कड़ाही में घी गरम करके तेजपत्ता और साबूत गरम मसाला डालकर भूनें.
- अब काजू के टुकड़े, टोमैटो प्यूरी, बिरयानी मसाला, चावल, मिक्स वेजीटेबल, नमक और कॉर्न मिलाएं.
- आवश्यकतानुसार पानी डालकर धीमी आंच पर रखें.
- चावल पक जाने पर कद्दूकस किए हुए नारियल से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: कॉर्न चीज़ राइस (Rice Corner: Corn Cheese Rice)

अगर आप साउथ इंडियन फूड के शौकीन हैं, तो रेस्टोरेंट से मांगने की बजाय अब घर पर ही ट्राई करें कोकोनट मिल्क राइस. झटपट बनने वाली इस डिश को आप लंच में सर्व कर सकते हैं.
सामग्री:
- 1 कप चावल (30 मिनट तक भिगोए हुए)
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1-1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- जीरा, 2 हरी इलायची
- दालचीनी का एक टुकड़ा
- 4 लौंग, आधा टीस्पून सौंफ
- 1 तेजपत्ता
- 10-12 काजू
- 1 प्याज़, 5 फ्रेंच बीन्स, 1 गाजर (तीनों बारीक कटे हुए)
- थोड़ा सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2 कप कोकोनट मिल्क
- 2-3 हरी मिर्च का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- कुकर में तेल गरम करके जीरा, तेजपत्ता, काजू और सारे साबूत मसाले डाल कर सुनहरा होने तक भून लें.
- प्याज़, अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर सुनहरा होने तक भून लें.
- सारी सब्जियां डाल कर तेज आंच पर भून लें. कोकोनट मिल्क, नमक और चावल डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- हरा धनिये से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: कोकोनट मिल्क राइस (Rice Corner: Coconut Milk Rice)

प्लेन राइस को दें चीज़ी टिवस्ट. राइस, चीज़ और कालीमिर्च का फ्लेवर आपको देगा एक नया टेस्ट. अब हर बाइट में लें चीज़ का मज़ा. छुट्टी के दिन आप चाहें तो इसे साइड डिश या मेनकोर्स के तौर पर भी बना सकती हैं.
सामग्री: चावल के लिए:
- 1 कप चावल
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
अन्य सामग्री:
- 2 टेबलस्पून शिमला मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
- 1 प्याज़ (स्लाइस में कटा हुआ)
- 4 कलियां लहसुन की (क्रश किए हुए)
- 2-2 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) और बटर
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि: चावल बनाने के लिए:
- चावल को 25 मिनट तक भिगोकर पानी निथार लें.
- एक पैन में तेल गरम करके चावल डालकर भून लें.
- 2 कप पानी, कालीमिर्च पाउडर और नमक डालकर ढंककर पकाएं.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: अचारी पुलाव (Rice Corner: Achari Pulao)

प्लेन राइस को दें अचारी टिवस्ट. राइस, कच्चा आम और आम के अचार का फ्लेवर आपको देगा एक नया टेस्ट. अब हर बाइट में लें खट्टे-मीठे आम का मज़ा. छुट्टी के दिन आप चाहें तो इसे साइड डिश या मेनकोर्स के तौर पर भी बना सकती हैं.
सामग्रीः
- 1 कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- 3 टीस्पून अचार मसाला
- 2 टीस्पून तेल
- आधा कप कद्दूकस किया हुआ कच्चा आम
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- कड़ाही में तेल गरम करके अचार मसाला, चावल, कद्दूकस किया हुआ आम और नमक मिलाकर 5 मिनट तक भून लें. गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चाइनीज़ कॉर्नर: बर्न्ट गार्लिक फ्राइड राइस (Chinese Corner: Burnt Garlic Fried Rice)

सामग्री:
ढाई कप पका हुआ चावल, 3/4 कप मिक्स वेजीटेबल्स (हरी मटर, फ्रेंच बीन्स, गाजर), नमक स्वादानुसार.
मसाले के लिए:
1-1 टेबलस्पून सौंफ, हरा धनिया और जीरा, 1-1 टुकड़ा इलायची, लौंग और दालचीनी, 3 कश्मीरी लाल मिर्च- सबको मिलाकर भून लें.
अन्य सामग्री:
1 प्याज़, 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट, 1 अदरक का टुकड़ा, 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर, 2-3 टेबलस्पून दही, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून चाट मसाला.
छौंक के लिए:
1 टेबलस्पून घी, 1/4 टीस्पून हींग, 2 तेजपत्ता, 4-5 करीपत्ते, 1 टेबलस्पून जीरा.
मैंगो करी रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
विधि:
भुने हुए मसाले को अन्य सामग्री में मिलाकर पीस लें. पैन में घी गर्म करके छौंक की सामग्री मिलाएं. मसाला पेस्ट मिलाकर 2 मिनट तक भूनें. पका हुआ चावल, मिक्स वेजीटेबल्स और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
यह भी पढ़ें: पंजाबी ज़ायका: शाही दाल रेसिपी (Punjabi Zayka: Shahi Dal Recipe)

प्लेन राइस को अब ट्राई करें एक नए फ्लेवर के साथ. जी हां, हम बात कर रहे हैं कोकोनट मिल्क पुलाव (Coconut Milk Pulav) की. खाने में यह जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी उतना ही आसान भी. इसे आप इंस्टेंट राइस रेसिपी (Instant Rice Recipe) के तौर भी बना सकती हैं.
सामग्री:
- 1 कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- डेढ़ कप कोकोनट मिल्क, आधा कप पानी
- 10 काजू, 3 लौंग, दालचीनी का 1 टुकड़ा
- 1 प्याज़ और 4 हरी मिर्च (दोनों लंबाई में कटे हुए)
- 1 टमाटर
- तेल आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: जलापिनो कीलांट्रो लाइम राइस (Rice Corner: Jalapeno Cilantro Lime Rice)
विधि:
- पैन में तेल गरम करके काजू, लौंग, दालचीनी, प्याज़ और हरी मिर्च डालकर प्याज़ के सुनहरा होने तक भून लें.
- टमाटर डालकर नरम होने तक भूनें.
- भिगोया हुआ चावल, कोकोनट मिल्क, पानी और नमक मिलाएं.
- उबाल आने पर 15 मिनट तक ढंककर पकाएं. चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: ग्रीन बीन्स राइस (Rice Corner: Green Beans Rice)

गर्मियों के मौसम में आम (Mango) खाने का मज़ा ही अलग है. वैसे तो आपने आम के अलग-अलग फ्लेवर टेस्ट किए होंगे, लेकिन अब ट्राई करें मैंगो-कोकोनट सलाद विद राइस (Mango-Coconut Salad With Rice). जी हां, चौंकिए मत. एक बार खाएंगे, तो टेस्ट भूल नहीं पाएंगे.
सामग्री:
- 1 कप पका हुआ चावल
- 1 पका हुआ आम और 1 कच्चा आम (दोनों क्यूब्स में कटे हुए)
- 2-2 टेबलस्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- भुनी हुई मूंगफली और कटा हुआ हरा धनिया
- 1-1 टीस्पून तेल और शहद
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: क्रीमी मैंगो फ्रूट सलाद: मैंगो मैजिक (Creamy Mango Fruit Salad: Mango Magic)
विधि:
- पैन में तेल गरम करके कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- बाउल में पका हुआ चावल, नमक और शहद मिक्स करें.
- कच्चे और पके हुए मैंगो क्यूब्स, हरा धनिया, भुना हुआ नारियल और मूंगफली मिलाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मैंगो मैजिक: मैंगो-वेनीला पुडिंग (Mango Magic: Mango Vanilla Pudding)

प्लेन राइस और शिमला मिर्च का कॉम्बिनेशन. जी हां, सुनने में जितना अलग है, खाने में उतना ही टेस्टी भी. एक बार ये कॉम्बिनेशन ट्राई करके देखिए, मेहमान आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. आप चाहें तो इसे लंच या मेनकोर्स में बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 2 शिमला मिर्च (कटी हुई)
- 1 कप पका हुआ चावल
- 8-10 काजू (कटे व तले हुए)
- 1-1 टीस्पून सौंफ और उड़द दाल
- 1 साबूत लाल मिर्च
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2-3 लहसुन की कलियां
- 1 टेबलस्पून घी
और भी पढ़ें: पनीर पुलाव
विधि:
- पैन में घी गरम करके सौंफ, उड़द दाल और साबूत लाल मिर्च का छौंक लगाएं.
- करीपत्ते, प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 3-4 मिनट तक भून लें. थोड़ा-सा घी और तले हुए काजू डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- पैन मे घी छोड़ने पर आंच से उतार लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: बंगाली मिष्टी पुलाव

गर्मियों के मौसम में आम खाने का मज़ा ही अलग है. वैसे तो आपने आम के अलग-अलग फ्लेवर टेस्ट किए होंगे, लेकिन अब ट्राई करें मैंगो (Sweet Mango Rice) का बेक्ड फ्लेवर. जी हां, चौंकिए मत. एक बार खाएंगे, तो टेस्ट भूल नहीं पाएंगे.
सामग्री:
- 2 टेबलस्पून घी
- 1 कप बासमती चावल (10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें)
- आधा कप मैंगो पल्प
- 1/4 कप शक्कर
- 2 कप पानी
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े से काजू और किशमिश के टुकड़े
और भी पढ़ें: मैंगो फ्लेवर्ड राइस
विधि:
- कुकर में घी गरम करके काजू और किशमिश को सुनहरा होने तल लें.
- भिगोया हुआ चावल डालकर 2-3 मिनट तक भूनें.
- एक अन्य पैन में 2 कप पानी, शक्कर और आम का गूदा मिलाकर आंच पर रखें.
- जब शक्कर घुल जाए, तो आंच से उतार लें.
- आम-शक्कर के सिरप को चावल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- इलायची पाउडर डालकर प्रेशर कुकर में एक सीटी देकर पकाएं. गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: बेक्ड मैंगो योगर्ट

प्लेन राइस, इमली का पेस्ट और मसालों के कॉम्बिनेशन से बना टैमरिंड राइस (Tamarind Rice) दक्षिण भारत की पॉप्युलर डिश है. जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में भी खा सकते हैं. यह राइस बनाने में बहुत ही आसान है. अगर आप इंस्टेंट राइस के तौर पर कुछ बनाना चाहते हैं, तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप चावल पका हुआ
- 2 टेबलस्पून इमली का पेस्ट
- 2 टीस्पून उड़द दाल
- 1 टीस्पून चना दाल
- 1 टीस्पून राई
- आधा टीस्पून हींग
- 3/4 टीस्पून गुड़
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 4 साबूत लाल मिर्च
- 1/4 कप मूंगफली
- 4-5 करीपत्ता
- नमक स्वादानुसार
- 4 टेबलस्पून तेल
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन कोकोनट राइस
विधि:
- एक कड़ाही में तेल गरम करके चनादाल और उड़द दाल को सुनहरा भूरा होने तक भून लें.
- फिर राई, लाल मिर्च, हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, करीपत्ता और मूंगफली डालकर 2-5 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं.
- आधा कप पानी, इमली का पेस्ट, गुड़ और नमक डालकर गाढ़ा होने तक उबाल लें.
- फिर आंच से उतारकर चावल में मिलाएं और गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: टोमैटो राइस

रोज़ाना खाने में क्या बनाएं, यदि यह सोचकर परेशान है, तो कुछ हेल्दी और ईज़ी रेसिपी ट्राई करें. पौष्टिकता से भरपूर मूंग दाल, चावल और साबूत मसालों का चटपटा स्वाद बच्चे और बड़ों को बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी ट्राई करें.
सामग्री:
- आधा-आधा कप मूंगदाल और चावल (दोनों को मिलाकर 15 मिनट तक भिगोए हुए)
- 4 टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
- साबूत मसाले (1 स्टारफूल, आधा इंच का दालचीनी का टुकड़ा, 3-3 लौंग और साबूत कालीमिर्च, 2 तेजपत्ते)
- 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून जीरा
- धनिया पाउडर
- गरम मसाला पाउडर
- लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- एक पैन में भिगोए हुए चावल-मूंगदाल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर दाल-चावल के नरम होने तक उबाल लें.
- एक अन्य पैन में तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- सभी साबूत मसाले डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, सारे पाउडर मसाले और नमक डालकर टमाटर के पकने तक पकाएं.
- उबले हुए दाल-चावल मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर सलाद के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: शाही खिचड़ी

अगर आप राइस में हमेशा कुछ नया ज़ायका पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस है. राइस और मिक्स वेजीटेबल नया फ्लेवर आपको ज़रूर पसंद आएगा, तो ज़रूर ट्राई करें राइस का यह नया फ्लेवर
सामग्रीः
- 3 कप पका हुआ चावल
- 2 टेबलस्पून बारीक़ कटा लहसुन
- 2 सूखी लाल मिर्च के टुकड़े
- 1-1 शिमला मिर्च और प्याज़ (दोनों कटे हुए),
- 2 टीस्पून सोया सॉस,
- 1 टीस्पून विनेगर
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 1 टीस्पून शक्कर
- 1 टीस्पून चिली ऑयल
- 4 टेबलस्पून तेल
विधिः
- कड़ाही में तेल गरम करके लहसुन डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
- लाल मिर्च, शिमला मिर्च और प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भूनें.
- चावल और बची हुई सारी सामग्री मिलाकर 3-5 मिनट तक फ्राई करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
चावल बनाने के लिए:
- पैन में 3 कप चावल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
और भी पढ़ें: वेज ट्रिपल राइस