- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
15 minutes fasting recipe
Home » 15 minutes fasting recipe

फास्टिंग में अगर चाय के साथ गरम-गरम पकौड़े मिल जाए, तो खाने का मज़ा डबल हो जाएगा. यदि आप भी खाने का स्वाद लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये सिंघाड़े के पकौड़े (Singhade Ke Pakode). ये बनाने में बहुत ही आसान है और खाने में बेहद टेस्टी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फास्टिंग स्नैक्स.सामग्री:
- 1 कप सिंघाड़े का आटा
- 3 आलू (उबले व छीले हुए)
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: सामा की खिचड़ी
विधि:
- आलू को गोलाई में काट ले
- पैन में आटा, नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं
- आलू के स्लाइसेस को सिघाड़े के आटे के घोल में डुबोकर गरम तेल में तल लें
- दही या चाय के साथ गरम-गरम पकौड़े खाएं.
और भी पढ़ें: सामा का ढोकला

व्रत के अवसर पर फराली खाना चाहते हैं, तो साबुदाना बेस्ट ऑप्शन है. आप साबुदाना से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे- साबुदाना की खिचड़ी (Sabudana Khichdi) और खीर और आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्री:
- डेढ़ कप साबूदाना (5-6 घंटे तक भिगोकर, पानी निथारकर फैलाया हुआ)
- 1 टेबलस्पून घी/तेल
- 1 आलू (उबला व चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1-1 टीस्पून जीरा और नींबू का रस
- 1/4 कप मूंगफली (भुनी और दरदरी पिसी हुई)
- सेंधा नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: सिंघाड़े की पूरी
विधि:
- एक पैन में घी गरम करके जीरा का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- आलू डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
- मूंगफली पाउडर डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- साबूदाना और सेंधा नमक डालकर धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकाएं.
- बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि गुठलियां न बनें.
- आंच से उतारकर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
और भी पढ़ें: राजगिरा की पूरी