- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Almonds
Home » Almonds

ठंडई के बिना होली का रंग फीका लगता है. यदि आप होली पर अपनों के संग ठंडई का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी ठंडई रेसिपी.
सामग्री:
- 30 बादाम
- 2 टेबलस्पून चारमगज
- 1 टीस्पून कूटी हुई कालीमिर्च
- 300 ग्राम खड़ी शक्कर
- 4 इलायची
- 4 टेबलस्पून सौंफ
- 1.25 लीटर दूध
और भी पढ़ें: ठंडई
विधि:
- बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें और छिलका निकाल लें.
- चारमगज को भी रातभर पानी में भिगो दें.
- अब दूध को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्सर में पीस लें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
- दूध में पिसी हुई सामग्री मिलाएं और फ्रिज में आधे घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दें.
- छानकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चॉकलेट ठंडाई बॉल्स
होली स्पेशल ठंडई बनाने के लिए देखें वीडियो:

सर्दियों का मौसम हो और गरम-गरम बेसन के हलवे की बात न हो, यह तो पॉसिबल नहीं. बेसन का हलवा (Besan Ka Halwa) शरीर को गरमाहट करता है. यह खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी उतना ही आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल हलवा.
सामग्री:
- 1-1 कप बेसन, शक्कर और घी
- 2 टेबलस्पून काजू कटे हुए (थोड़ा-सा सजावट के लिए)
- 1 कप पानी
और भी पढ़ें: चूरमा लड्डू
विधि:
- एक पैन में घी गरम करके बेसन को ख़ुशबू आने तक भून लें.
- शक्कर और काजू डालकर शक्कर के घुलने तक भून लें.
- आंच से उतारकर धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए चलाएं, ताकि गुठलियां न बनने पाएं.
- धीमी आंच पर पानी सूखने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर काजू से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुड़ और आटे का हलवा

हेल्दी रेसिपी बनाना चाहते हैं तो विटामिन पुलाव ट्राई करें. मिक्स स्प्राउट्स, ड्रायफ्रूट्स और राइस का कॉम्बीनेशन पौष्टिकता से भरपूर है. चाहें तो इसे लंच या डिनर में भी बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट पुलाव रेसिपी.
सामग्री:
- 4 कप चावल (पका हुआ)
- 2 कप उबले हुए मिक्स स्प्राउट्स (मूंग, चना, मोठ और चवली)
- थोड़े-से कटे हुए बादाम
- 2 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टीस्पून घी
- 2 टीस्पून नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि:
- पैन में घी गरम करके अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- स्प्राउट्स, चावल और नमक डालकर भून लें.
- 4-5 मिनट बाद हरा धनिया और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- कटे हुए बादाम से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
चावल बनाने के लिए:
- पैन में भिगोया हुआ चावल, आवश्यकतानुसार पानी और चुटकीभर नमक मिलाकर ढंककर नरम पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
और भी पढ़ें: ग्रीन पुलाव

Navaratna Sabzi
Dinner Time- Navaratna Sabzi
डिनर या लंच के लिए बनाना चाहती हैं कुछ स्पेशल और हेल्दी सब्ज़ी, तो ट्राई करें ये डिश, जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्री:
नवरत्न के लिए:
– 1 स्लाइस टिन्ड पाइनेप्पल (कटा हुआ)
– आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
– 12-15 बादाम (ब्लांच किए हुए)
– 100 ग्राम पनीर (कटा हुआ)
– 6-7 बेबी कॉर्न (कटे व उबले हुए)
– 8-10 टुकड़े फूलगोभी के (उबले हुए)
– 1 गाजर (उबली हुई)
– 1 शिमला मिर्च (कटी और फ्राई की हुई)
– 7-8 भिंडी (कटी और फ्राई की हुई)
अन्य सामग्री:
– 2 टेबलस्पून बटर
– 1 प्याज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– 1 टमाटर (कद्दूकस किया हुआ)
– आधे नींबू का रस
– थोड़ा-सा हरा धनिया
– थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम.
ग्रेवी के लिए:
– 1 कप दूध
– 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
– 2 टेबलस्पून काजू पाउडर
– 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून शक्कर
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1/4 टीस्पून सोंठ पाउडर
– 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
– नमक स्वादानुसार
विधि:
– ग्रेवी बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर मथ लें.
– पैन में बटर पिघलाकर प्याज़ डालकर 1 मिनट तक भूनें.
– टमाटर डालकर 1-2 मिनट तक भूनें.
– ग्रेवी वाला मिश्रण मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
– नवरत्न की सारी सामग्री और नींबू का रस डालकर सब्ज़ियों के नरम होने तक पकाएंं.
– फ्रेश क्रीम और हरा धनिया से गार्निश करके सर्व करें.