- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Anar ke daane
Home » Anar ke daane

मौसम चाहे कोई भी हो, सलाद खाने का अपना अलग ही मज़ा है. यदि सलाद कलरफुल हो, तो उसे खाने की क्रेविंग और भी बढ़ जाती है. अगर आप भी समर में हेल्दी रहना चाहते हैं, तो ट्राई कीजिए गाजर-मूंग सलाद (Gajar-Moong Salad) कलरफुल फ्लेवर.
सामग्री:
- 1 गाजर (पतली व लंबे स्लाइस में कटी हुई)
- आधा कप अंकुरित मूंग
- 1/4 कप बारीक़ टुकड़ों में कटा हुआ कच्चा आम (ऐच्छिक)
- नमक स्वादानुसार
- आधा कप अनार के दाने
- कालीमिर्च पाउडर व चाट मसाला स्वादानुसार
और भी पढ़ें: फ्रूट सलाद
विधि:
- एक बाउल में सारी सामग्री मिक्स करें.
- फ्रिज में 30 मिनट तक रखें. ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ऑल सीज़न हेल्दी सलाद

व्रत के मौके पर अगर साबूदाना और राजगिरा खाकर बोर हो गए हैं, तो आलू-अनार (Aloo-Anar Ka Raita) का रायता ट्राई करें. इसे आप इंस्टेंट रेसिपी के तौर पर बना सकती हैं. आलू, अनार और पुदीने को कॉम्बिनेशन आपको ज़रूर पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रायता.
सामग्रीः
- 1 कप गाढ़ा दही
- 1 आलू (उबला व चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टीस्पून कटा हुआ पुदीना
- 1/4 कप अनार के दाने
- आधा टीस्पून सेंधा नमक
- 1 टीस्पून शक्कर
और भी पढ़ें: राजगिरा का हलवा
विधिः
- दही फेंट लें.
- दही में आलू, पुदीना, अनार के दाने, सेंधा नमक और शक्कर डालकर मिला लें.
- ठंडा करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: फ्रूटी साबूदाना पुडिंग

Dahi-Roti Chaat
Chaat Corner- Chatpati Layered Dahi-Roti Chaat
लेफ्टओवर रोटियों को दें नया टेस्ट दही और मीठी चटनी के साथ. तो ज़रूर ट्राई करें ये रोटियों से बने स्पेशल चाट का नया ज़ायका.
सामग्रीः
– 1 कप गाढ़ा दही
– 2 टेबलस्पून तेल
– 1 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
– 1/4 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
– 1 आलू (उबला और कद्दूकस किया हुआ)
– शक्कर व नमक स्वादानुसार
– 7 कड़क और मोटी रोटियां
– 1 टेबलस्पून इमली-खजूर की मीठी चटनी
– 1 टेबलस्पून हरी चटनी
– लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और चाट मसाला (सभी स्वादानुसार)
– 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
– 1/4 कप अनार के दाने
– 1 टीस्पून जीरा
– चुटकीभर हींग.
विधिः
– दही में शक्कर और नमक डालकर अलग रखें.
– कड़ाही में तेल गरम करके जीरा और हींग का छौंक लगाएं.
– हल्दी पाउडर, आलू, हरी मिर्च का पेस्ट और नमक मिलाकर 1-2 मिनट तक भून लें.
– 2 रोटी पर आलू का यह तैयार मिश्रण फैलाएं.
– 2 रोटी पर हरी चटनी और 2 रोटी पर मीठी चटनी लगाएं.
– प्लेट में आलू की टॉपिंगवाली 1 रोटी रखकर उसके ऊपर हरी चटनीवाली रोटी रखें.
– बाद में मीठी चटनी की टॉपिंगवाली रोटी रखें.
– इसी तरह बाकी की रोटियां भी एक के ऊपर एक रखें.
– अंत में बची हुई 1 सादी रोटी ऊपर रखें.
– इस पर अच्छी तरह से दही फैलाएं, ताकि रोटियां न दिखें.
– ऊपर से लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और चाट मसाला पाउडर डाल दें.
– हरा धनिया और अनार के दानों से सजाएं.
– बड़े टुकड़ों में काटकर तुरंत सर्व करें.

Dahi Chat
पोहा-दही चाट (Poha-Dahi Chat)
सामग्रीः 1 बाउल भुना हुआ पोहा पाउडर, 1 बाउल उबले और मैश किए हुए आलू, 2 टेबलस्पून लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 250 ग्राम दही, 2 टीस्पून शक्कर, थोड़े-से अनार के दाने, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल.
विधिः पोहा पाउडर, आलू, लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट और नमक मिलाकर टिक्की बनाकर फ्राई कर लें. दही में शक्कर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिला लें. टिक्की पर मीठी दही डालें. अनार के दानों से सजाकर सर्व करें.
Ingredients: 1 Bowl roasted Poha Powder, 1 bowl boiled and mashed potato, 2 tbsp garlic paste – green chilli paste, 1 tsp red chilli powder, 250 gm curd, 2 tsp sugar, some pomegranate seeds, salt according to taste, Oil to fry
Method: Mix poha powder, potato, garlic-green chilli paste and salt and fry it by making tikki. Mix sugar, red chilli powder and salt in curd. Put sweet curd on the tikki. Serve with pomegranate grains.