- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Appetizers and Snack Recipes
Home » Appetizers and Snack Recipes

Tortilla Cheesy
Kids Snacks- Tortilla with Cheesy Salsa
रोज़ाना एक ही तरह के स्नैक्स खाते हुए यदि बोर हो गए हैं, तो उसे दें एक लुक और एक नया टेस्ट. तो ट्राई करें ये चीज़ी स्नैक्स.
सामग्री:
– थोड़े-से टॉर्टिला चिप्स.
टॉपिंग के लिए:
– 1 हिस्सा चीज़ सॉस
– 1 हिस्सा सालसा
– 1 हिस्सा फ्रेश क्रीम
– मिक्स हर्ब स्वादानुसार.
– पैपरिका स्वादानुसार.
विधि:
– एक प्लेट में टॉर्टिला चिप्स एक-एक करके चीज़ सॉस,सालसा और फ्रेश क्रीम डालें.
– मिक्स हर्ब्स और पैपरिका बुरककर सर्व करें.
सालसा बनाने के लिए:
– 4 टमाटर को गरम पानी में 10 मिनट तक डुबोकर रखें
– 1 शिमला मिर्च को कांटे से गोदकर धीमी आंच पर भून लें.
– टमाटर और शिमला मिर्च का छिलका निकालकर बारीक़ काट लें.
– पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके 1 कटा हुआ प्याज़ डालकर आधा मिनट तक भून लें.
– कटे हुए टमाटर-शिमला मिर्च, डेढ़ टीस्पून चिली विनेगर, आधा-आधा टीस्पून शक्कर, ऑरिगेनो और लाल मिर्च पाउडर, थोड़े-से कटे हुए पार्सले लीव्स और नमक डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
– आंच से उतार लें.
चीज़ सॉस बनाने के लिए:
– एक पैन में 1 टेबलस्पून बटर पिघलाकर 1 टेबलस्पून मैदा डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
– आधा-आधा कप दूध और क्रीम डालकर धीरे-धीरे चलाते हुए मिलाएं.
– नमक, लाल मिर्च पाउडर, जायफल पाउडर और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
नोट:
– पकाते समय अगर गुठलियां बन रही हों, तो सॉस को ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें.