- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bahar Kabob recipe
Home » Bahar Kabob recipe

घर आए मेहमानों के लिए कुछ स्पेशल नॉनवेज स्नैक्स (Special Non Veg Snacks) करना चाहते हैं, तो बहार-ए-कबाब (Bahar-A-Kebab) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. साबूत मसालों की ख़ुशबू से बना चिकन कबाब बनाने में भी बेहद आसान है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स (Easy Snacks).
सामग्री:
- 400 ग्राम चिकन
- आधा कप कॉर्न (दरदरे पिसे हुए)
- आधी कप हरी प्याज़ (बारीक़ कटी हुई)
- 8 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
- 1 फेंटा हुआ अंडा, 200 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
- आधा टीस्पून पिसी हुई शक्कर
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 साबूत लाल मिर्च (कुटी हुई)
- 2 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1-1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- 3 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: नॉनवेज तड़का: हरियाली चिकन टिक्का (Non Veg Takda: Hariyali Chicken Tikka)
विधि:
- कुकर में चिकन, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर उबाल लें.
- ठंडा करके मिक्सर में पीसकर कीमा बना लें.
- इस कीमे में कॉर्न, हरी प्याज़, लहसुन, 1 टेबलस्पून हरा धनिया, लाल मिर्च, नमक, थोड़ा-सा कालीमिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- एक अन्य बाउल में पनीर, धनिया पाउडर, पिसी हुई शक्कर, बचा हुआ कालीमिर्च पाउडर और 1 टेबलस्पून हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- सींक पर पहले पनीर वाला मिश्रण लगाकर फिर चिकन वाले मिश्रण को लपेट लें.
- फेंटे हुए अंडे की स़फेदी में कबाब को डुबोकर गरम तवे पर तेल लगाकर सेंक लें.
और भी पढ़ें: नॉनवेज स्पेशल: रेशमी कबाब (Non Veg Special: Reshmi Kebab)