- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bake Recipe
Home » Bake Recipe

Delight Cake
क्रिसमस स्पेशल- ऑरेंज डिलाइट केक (Christmas special- Orange Delight Cake)
सामग्री: 1 बेक किया हुआ स्पॉन्ज केक, 1 टीस्पून ऑरेंज इमैल्शन, 400 ग्राम फ्रेश क्रीम (फेंटी हुई), 3 टेबलस्पून ऑरेंज क्रश.
विधि: बाउल में फ्रेश क्रीम और ऑरेंज इमैल्शन को मिलाकर फेंटें. बेक किए हुए स्पॉन्ज केक को दो परतों में काटें. मॉइश्चराइज़ करें. पहली परत पर फ्रेश क्रीम और क्रश्ड ऑरेंज लगाएं. अंतिम परत रखकर क्रीम से गार्निश करें. फ्रिज में 3-4 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
सामग्री: स्पॉन्ज केक बनाने के लिए: 125 ग्राम मैदा, आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क, 60 ग्राम मार्गरिन, 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर, आधा टीस्पून सोडा बाई कार्ब, 50-60 मि.ली. दूध.
विधि: स्पॉन्ज केक बनाने के लिए: मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब को एक साथ छानें. कंडेंस्ड मिल्क और मार्गरिन को हल्का और क्रीमी होने तक फेंटें. इस मिश्रण में मैदे वाला मिश्रण और दूध मिलाकर फेंटें. चिकनाई लगी टिन में फैलाएं. अवन में 180 डिग्री से. पर 3बेक करें.0-35 मिनट
मॉइश्चराइज़िंग के लिए: 1 कप पानी और 1 टीस्पून शक्कर को अच्छी तरह मिलाकर केक पर छिड़कें.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Bruschetta
इटालियन ब्रुशेटा (italian Bruschetta)
सामग्री: 1 फ्रेंच ब्रेड/4 हॉट डॉग (पतले स्लाइस में कटे हुए).
टॉपिंग के लिए: 3 टमाटर (बीज निकालकर कटे हुए), 10-12 फ्रेश बेसिल लीव्स और 2 टेबलस्पून सेलरी (दोनों बारीक कटे हुए), 1-1 टीस्पून मिक्स हर्ब्स, विनेगर, कैप्सिको सॉस और ऑलिव ऑयल, आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स, 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार.
विधि: ब्रेड के स्लाइस को अवन में 250 डिग्री से. पर 5-7 मिनट क्रिस्पी होने तक बेक करें. एक पैन में ऑलिव ऑयल गरम करें. बेसिल लीव्स और सेलरी डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. आंच से उतारकर बची हुई सारी सामग्री मिलाएं. ब्रेड के स्लाइस पर इस मिश्रण को फैलाएं. टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Mshroom Dressing
पिज़्जा विद मशरूम ड्रेसिंग (Pizza with Mshroom Dressing)
सामग्री: पिज़्ज़ा बेस, बटर, पिज़्ज़ा सॉस और कद्दूकस किया हुआ चीज़ (आवश्यकतानुसार), थोड़े-से ब्लैक ऑलिव्स (कटे हुए).
मशरूम ड्रेसिंग के लिए: 1 टीस्पून तेल, 1-1 टेबलस्पून बटर और मैदा, आधा-आधा कप हरी प्याज़ और शिमला मिर्च (दोनों बारीक़ कटी हुई), 1 कप मशरूम (कटा हुआ), 1/4 कप हरी प्याज़ का स़फेद भाग, नमक स्वादानुसार, 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, आधा टीस्पून राई पाउडर, आधा कप मशरूम कटे हुए, 1/4 कप शिमला मिर्च कटी हुई, 3/4 कप पानी.
विधि: मशरूम ड्रेसिंग के लिए: बटर को पिघलाकर मैदा भून लें. मशरूम और 1/4 कप शिमला मिर्च को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री मिलाकर 1 मिनट तक भूनें. पानी मिलाकर 2 मिनट तक और पकाएं. आंच से उतारकर बचा हुआ मशरूम और शिमला मिर्च मिक्स करें.
पिज़्ज़ा बनाने के लिए: पिज़्ज़ा बेस पर बटर, पिज़्ज़ा सॉस और चीज़ बुरकें. मशरूम ड्रेसिंग फैलाकर ब्लैक ऑलिव्स से गार्निश करें. प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Cranberry cheese cake
क्रैनबेरी चीज़ केक – Cranberry cheese cake
सामग्री: 2 कप ड्राई क्रैनबेरीज़, डेढ़ कप डायजेस्टिव बिस्किट का चूरा, आधा कप शक्कर (2 टेबलस्पून अलग रखें), 5 टेबलस्पून पिघला हुआ बटर, 3 अंडे का घोल, 250 ग्राम क्रीम चीज़, सवा कप सॉर क्रीम, 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर.
विधि: बाउल में बिस्किट का चूरा, शक्कर और पिघला हुआ बटर डालकर फेंट लें. चिकनाई लगी ट्रे में डालकर प्रीहीट अवन में 10 मिनट तक बेक करें. एक अन्य पैन में क्रीम चीज़ डालकर स्मूद होने तक फेंट लें. बची हुई शक्कर और अंडे का घोल डालकर फेंट लें. इसमें 1 कप ड्राई क्रैनबेरीज़, सॉर क्रीम और कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिक्स्चर को बेक किए हुए क्रस्ट के ऊपर फैलाएं. इसके ऊपर बची हुई ड्राई क्रैनबेरीज़ फैलाकर 15 मिनट तक अवन में बेक करें. फिर अवन का तापमान 325 डिग्री फारेनहाइट करके केक को ब्राउन होने तक बेक करें. ठंडा होने पर सर्व करें.