- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Banana
Home » Banana

चलिए आज ब्रेकफास्ट में कुछ नया और हेल्दी बनाते हैं और ट्राई करते हैं यम्मी एगलेस बनाना पैनकेक (Yummy Eggless Banana Pancake).
सामग्री:
- 1 केला (मैश किया हुआ)
- 3/4 कप मैदा
- 1/3 कप गेहूं का आटा
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 3 टेबलस्पून शक्कर पाउडर
- आधा टीस्पून नमक
- 4-5 टेबलस्पून घी
- 1 कप दूध
विधि:
- मैदा, गेहूं का आटा, शक्कर, नमक, इलायची पाउडर, बेकिंग पाउडर, मैश किया केला और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- ध्यान रहे गुठलियां न रहने पाए.
- 2 टीस्पून घी डालकर दोबारा फेंट लें और 20 मिनट के लिए अलग रख दें.
- नॉनस्टिक तवे पर घी लगाकर 2 टेबलस्पून घोल फैलाएं.
- पैनकेक के चारों तरफ हल्का घी लगाएं.
- धीमी आंच पर पैनकेक को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंकें.
- गरम-गरम पैनकेक सर्व करें.
और भी पढें: हेल्दी ब्रेकफास्ट आइडियाज: पालक-मूंग दाल चीला (Healthy Breakfast Ideas: Palak-Moong Dal Cheela)

Banana Pulav
Caramelised Banana Pulav
प्लेन राइस को दें कुछ स्पेशल टेस्ट. ट्राई करें राइस और केले का नया कॉम्बिनेशन, जो हेल्दी है और टेस्टी भी.
सामग्री:
– डेढ़ कप चावल (भिगोया हुआ),
– डेढ़ कप शक्कर
– 2 केले
-1 नींबू का रस
– 3 टीस्पून घी
– 3 कप पानी.
विधि:
– कड़ाही में आधा कप शक्कर डालकर तब तक चलाते रहें
– जब तक कि शक्कर पिघलकर गोल्डन-रेड कलर की न हो जाए.
– अब इसमें चावल और घी मिलाकर 1 मिनट तक भूनें.
– 3 कप पानी डालकर पकाएं.
– केले के पतले स्लाइस काटकर उस पर नींबू का रस डालें.
– चावल के पकने पर बची शक्कर और केले के स्लाइस मिलाएं.
– लगातार चलाती रहें.
– 3-4 मिनट बाद उतार लें.
– गरम-गरम सर्व करें.

Rajasthani Kadam Bhat
राजस्थानी कदंब भात (Rajasthani Kadam Bhat)
सामग्री: डेढ़ कप चावल (भिगोया हुआ), 1-1 कप लौकी और पीला कद्दू, आधा कप गाजर, 2 कच्चे केले और 4 हरी मिर्च (पांचों टुकड़ों में कटे हुए), आधा कप हरी मटर, आधा कप इमली का पल्प, 2 टीस्पून सांबर मसाला, नमक स्वादानुसार, आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट, 3 टीस्पून तेल.
विधि: कुकर में तेल गरम करके अदरक का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें. सारी मिक्स वेजीटेबल्स मिलाकर 2-3 मिनट तक भून लें. भिगोया हुआ चावल डालकर 2-3 मिनट तक और भूनें. इमली का पल्प, नमक और सांबर मसाला मिलाकर 1-2 मिनट तक और भूनें. 4 कप पानी मिलाकर ढंककर 2-3 सीटी आने तक पकाएं. गरम-गरम सर्व करें.