- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Beetroot Recipe
Home » Beetroot Recipe

ज़्यादातर लोगों को बीटरूट पसंद नहीं होता है, लेकिन बीटरूट स्वाद और सेहत की दृष्टि से बहुत फ़ायदेमंद होता है. विशेष रूप से उन लोगों के लिए, जिनमें खून की कमी होती है. यदि आप भी उनमें से एक हैं, जिन्हें बीटरूट पसंद नहीं हैं, तो स्वाद को करें नज़रअंदाज़ और बीटरूट को खाएं नए फ्लेवर में.
photo courtesy: http://www.dinedelicious.in/recipe/beetroot-cutlet-how-to-make-healthy-beetroot-tikki-recipe-beetroot-chop
सामग्री: कवरिंग के लिए:
- 1 कप उबला व मैश किया हुआ बीटरूट
- आधा कप उबला व मैश किया हुआ आलू
- 1 कप ब्रेड का चूरा, 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून जीरा पाउडर
- नमक और शक्कर स्वादानुसार
स्टफिंग के लिए:
- 2 टेबलस्पून बारीक़ कटे पुदीने के पत्ते
- आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, कालीमिर्च पाउडर और जीरा पाउडर
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पार्टी एपेटाइज़र: लेबनीज़ फलाफल (Party Appetizer: Lebanese Falafel)
विधि:
- कवरिंग की सारी सामग्री को मिलाकर एक तरफ़ रख दें.
- स्टफिंग की सामग्री को भी मिला लें.
- थोड़ी-सी कवरिंग की सामग्री को हथेली पर फैलाकर स्टफिंग भरें और मनचाहा आकार दें.
- गरम तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें.
- चाट मसाला बुरककर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: ब्रेड-पालक वड़ा (Monsoon Snacks: Bread-Palak Vada)

Poha-Cheese Rolls
Healthy Snacks- Poha-Cheese Rolls
स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते है, तो फिर लीजिए पोहा-चीज़ी रोल्स का मज़ा. सिंपल स्नैक्स को दें हेल्दी टेस्ट.
सामग्रीः
– 1 बाउल भुना हुआ पोहा पाउडर
– आधा बाउल कद्दूकस किया हुआ बीटरूट-
– 2 टेबलस्पून अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट
– 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल.
विधिः
– तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
– लंबे-लंबे रोल बनाकर अलग रखें.
– कड़ाही में तेल गरम करके इन रोल्स/नगेट्स को सुनहरा होने तक तल लें.
– हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.

Pink Pulav
हेल्दी पिंक पुलाव (Healthy Pink Pulav)
पिंक पुलाव यानी गुलाबी पुलाव. पके हुए चावल में बीटरूट मिलाकर यह पुलाव बनाते हैं. इस पुलाव में बीटरूट होने के कारण यह पुलाव बहुत हेल्दी होता है.
सामग्री: 3 कप पका हुआ चावल, आधा कप कद्दूकस किया हुआ बीटरूट, 2 नींबू का रस, डेढ़ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, 2 टीस्पून घी, 2 तेजपत्ते.
विधि:
– बीटरूट में नींबू का रस और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर अलग रख दें.
– पैन में घी गरम करके तेजपत्ते का छौंक लगाएं.
– चावल और बीटरूट मिलाकर 4-5 मिनट तक पकाकर गरम-गरम सर्व करें.
चावल बनाने के लिए:
– पैन में 3 कप भिगोया हुआ चावल, चुटकीभर नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर पकाएं.
– आंच से उतारकर अलग रखें.