- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Black Forest Cake
Home » Black Forest Cake

क्या आप न्यू ईयर के लिए कुछ स्पेशल डिश प्लान बनाने करने की सोच रहे हैं, तो ब्लैक फॉरेस्ट केक (Black Forest Cake) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. बनाने में थोड़ा मुश्किल ज़रूर है, लेकिन स्वाद उतना ही डिलीशियस. तो ज़रूर ट्राई करें ये केक रेसिपी.
सामग्री:
- 1 चॉकलेट केक
- 400 ग्राम फ्रेश क्रीम फेंटी हुई
- 100 ग्राम डार्क चॉकलेट
- 5-6 चेरी कटी हुई
- पानी मॉइश्चराइज़िंग के लिए
विधि:
- चॉकलेट केक को तीन परतों में काटें.
- हर एक हिस्से को बोर्ड पर रखकर मॉइश्चराइज़ करें.
- पहली परत पर फ्रेश क्रीम और चॉकलेट फैलाएं.
- दूसरी परत रखें.
- फ्रेश क्रीम और चॉकलेट फैलाएं.
- तीसरी परत रखें. फ्रेश क्रीम और चेरी से गार्निश करें.
और भी पढ़ें: ट्रफल केक
चॉकलेट स्पॉन्ज केक बनाने के लिए
सामग्री:
- स्पॉन्ज केक का घोल, 2 टीस्पून कोको पाउडर, 1 टीस्पून वेनीला एसेंस.
विधि:
- स्पॉन्ज केक के घोल में कोको पाउडर और वेनीला एसेंस डालकर फेंटें.
- अवन में 160-180 डिग्री से. पर 30-35 मिनट तक बेक करें.
और भी पढ़ें: प्लम केक