- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
cheese slice
Home » cheese slice

आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करते हैं ग्रिल्ड सैंडविच. ब्रेड, चीज़, टमाटर और बेसिल लीव्स वाले इस सैंडविच आप ब्रेकफास्ट और टी टाइम में बना सकते हैं. इंस्टेंट बनने वाले ये ग्रिल्ड सैंडविच खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होते हैं कि बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे. बच्चों को तो ये सैंडविच खासतौर से अच्छे लगेंगे.
सामग्री:
- ब्राउन ब्रेड के 4 स्लाइस
- 2 चीज़ स्लाइस
- 2 टमाटर (पतले और गोल स्लाइस में कटे हुए)
- थोड़े-से बेसिल लीव्स
- 1 टेबलस्पून बटर, नमक और काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
- ब्रेड की दो स्लाइस पर बटर लगाएं.
- एक ब्रेड के ऊपर टमाटर की स्लाइस, बेसिल लीव्स, नमक और काली मिर्च पाउडर बुरकें.
- चीज़ स्लाइस रखकर दूसरी ब्रेड से कवर करें. नॉनस्टिक पैन या ग्रिलर में सैंडविच को चीज़ पिघलने तक बेक करें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट टाइम: वेज मेयोनीज़ सैंडविच (Breakfast Time: Veg Mayonnaise Sandwich)

Cheese toast
चीज़ ऑन टोस्ट – Cheese toast
सामग्री: 3-3 ब्रेड की स्लाइसेस और चीज़ के स्लाइसेस, 1 चीज़ क्यूब्स (कद्दूकस किया हुआ), 3 टमाटर, 4 ब्लैक ऑलिव्स और 3 टेबलस्पून मिक्स कलरवाली शिमला मिर्च (तीनों बारीक़ कटे हुए), 1 टेबलस्पून बटर, नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार.
विधि: ब्रेड के स्लाइसेस पर बटर लगाकर गरम तवे पर सेंक लें. टोस्ट पर चीज़ स्लाइसेस रखकर कटी हुई सब्ज़ियां रखें. नमक, कालीमिर्च पाउडर और चीज़ बुरककर प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक ग्रिल कर लें.
चीज़ ऑन टोस्ट – Cheese on toast
Ingredients: 3-3 slices of breadcrumbs and slices of cheese, 1 cheese cubes (3 grams), 3 tomatoes, 4 black olives and 3 tablespoons mixed color capsicum (all three finely chopped), 1 tbsp butter, salt and black pepper powder According to the taste
Method: Put butter on the slices of bread and bake on hot pan. Place chopped vegetables with chopped cheese slices on toast. Grind salt, black pepper powder and cheese till it melts in preheat oven.