- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Chilli Flacks
Home » Chilli Flacks

पार्टी के लिए बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी स्नैक्स, तो ट्राई करें यह डिश, जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.राइस, चीज़ और हर्ब्स के कॉम्बिनेशन से बना यह स्नैक्स सभी को बेहद पसंद आएगा.
सामग्रीः
- डेढ़ कप चावल (पका हुआ)
- 1 टेबलस्पून अदरक का पेस्ट
- 1 टेबलस्पून चिली फ्लेक्स
- 1 टेबलस्पून ऑरिगेनो
- 1 टेबलस्पून मैश किया हुआ पनीर
- 2 टेबलस्पून बटर
- 2 टेबलस्पून मेयोनीज़
- थोड़ा-सा दूध
- टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- आवश्यकतानुसार चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चीज़ी राइस फ्रिटर्स
विधिः
- चावल में अदरक, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो व पनीर मिक्स करके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन बॉल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
- एक पैन में बटर, मेयोनीज़, दूध, कालीमिर्च पाउडर व चीज़ मिलाकर पकाएं.
- राइस बॉल्स को उपरोक्त सॉस में मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं.
- कद्दूकस किए हुए चीज़ से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: कॉर्न-राइस कटलेट

यह बहुत टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स है, जिसे पनीर, चीज़ और टोमैटो केचअप से मिलाकर बनाया जाता है. चाय के साथ सर्व करने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. आप चाहें तो इस पफ रेसिपी को पार्टी या त्योहारों पर भी बना सकते हैं. बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्री:
स्टफिंग के लिए:
- आधा कप पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक, चिली फ्लेक्स, टोमैटो केचअप, मिक्स हर्ब्स व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
कवरिंग के लिए:
- 1 कप मैदा
- चुटकीभर नमक
- चुटकीभर सोडा
- छाछ आवश्यकतानुसार
विधि:
- स्टफिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें.
- कवरिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें.
- 15 मिनट तक ढंककर अलग रखें.
- लोई लेकर रोटी बेलें. चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- एक चौकोर टुकड़े पर थोड़ी-सी स्टफिंग रखकर दूसरे टुकड़े से कवर करते हुए किनारों को अच्छी तरह बंद करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी और शेज़वान सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी पॉकेट्स

बच्चों की बर्ड पार्टी के लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पिज़्ज़ा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पनीर, चीज़ और शिमला मिर्च का कॉम्बीनेशन इसे पूरी तरह हेल्दी बनाए रखता है. यह पिज़्ज़ा बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बहुत पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट पिज़्जा रेसिपी.
सामग्री:
- सेवपूरीवाली 15 पूरियां (रेडीमेड)
टॉपिंग के लिए:
- आधा कप पनीर
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 टमाटर (कटा हुआ)
- 1 शिमला मिर्च (कटी हुई)
- पिज़्जा सॉस (रेडीमेड) आवश्यकतानुसार
- शेज़वान सॉस (रेडीमेड)
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- इटालियन हर्ब्स स्वादानुसार
- चिली फ्लेक्स स्वादानुसार
विधि:
- बाउल में टॉपिंग की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
- सेवपूरी वाली पूरियों को डिश में रखकर टॉपिंग रखें.
- चीज़ बुरककर ऊपर से इटालियन हर्ब्स और चिली फ्लेक्स बुरककर सर्व करें.
और पढ़ें: मार्गरिटा पिज़्ज़ा

सफर या पार्टी के लिए क्रिस्पी और क्रंची स्नैक्स बनाने की सोच रहे हैं, तो यह स्नैक्स ट्राई करें. खाने में जितना टेस्टी हैं, बनाने में उतना ही आसान भी. चाय या कॉफी के साथ सर्व करें क्रंची स्नैक्स का मज़ा और भी बढ़ा सकते हैं.
सामग्रीः
- 1 कप मक्के का आटा
- 1/4 कप गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून तेल
- तलने के लिए तेल
- 2 टेबलस्पून चिली फ्लेक्स
- 1 टेबलस्पून सीज़निंग
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- मक्के के आटे में गेहूं का आटा, चिली फ्लेक्स, तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
- छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर अलग रखें.
- प्रत्येक बॉल्स को बेलकर नाचोज़ के आकार में काट लें.
- गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तलें.
- सीज़निंग बुरककर सर्व करें.

सफर या पार्टी के लिए कुछ ड्राय स्नैक्स बनाने की सोच रहे हैं, तो पिज़्ज़ा पूरी बेस्ट ऑप्शन है. आप इसे 1-2 दिन पहले भी बनाकर रख सकते हैं. चीज़ी फ्लेवर वाला यह स्नैक्स बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद आएगा.
सामग्रीः
- 250 ग्राम मैदा या गेहूं का आटा
- 50 ग्राम सूजी
- 3 टीस्पून घी (मोयन के लिए)
- 2 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून अनियन पाउडर
- 2 टीस्पून चीज़ पाउडर
- 2 टीस्पून चिली फ्लेक्स
- 2 टीस्पून आधा कप भुनी हुई मूंगफली का पाउडर
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाएं.
- इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- एक घंटे तक ढंककर रखें.
- छोटी-छोटी पूरी बेलकर मनचाहे शेप में काट लें.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.

Kimchi
International Cuisine- Kimchi
कोरियन कुज़िन का मज़ा अब घर में ही लें, जो टेस्टी और ईज़ी टू कुक है
सामग्री:
– 2 कप पत्तागोभी (बारीक़ कटी हुई),
– 1 टीस्पून लहसुन (बारीक़ कटा हआ)
– 1 टीस्पून चिली पेस्ट
– 1 टीस्पून सोया सॉस
– 2 टीस्पून विनेगर
– 2 टीस्पून ब्राउन शुगर
– आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स
– 1 टेबलस्पून तेल
– नमक स्वादानुसार
– कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
– पैन में सारी सामग्री को मिलाकर धीमी आंच पर ब्राउन शुगर के घुलने तक भूनें.
– फिर तेज़ आंच पर मिश्रण के ड्राई होने तक पकाएं.
– मिश्रण के ड्राई होने पर आंच से उतार लें.
– सर्व करने के पहले ढंककर 1 घंटे तक फ्रिज में रखें.

Crispy Flower
Party Snacks- Crispy Flower
रोज़ाना एक ही तरह के स्नैक्स खाते हुए यदि बोर हो गए हैं, तो उसे दें एक लुक और एक नया टेस्ट. तो ट्राई करें ये क्रिस्पी स्नैक्स.
सामग्री:
फ्लावर बनाने के लिए:
– 4 कप मैदा
– 8 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
– 4 चुटकी सोडा
– 1 टीस्पून नमक
– 16 टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
– 8-10 बूंदें फूड कलर (इच्छानुसार)
– 4 टीस्पून चिली फ्लेक्स
– 4 टीस्पून ऑरिगेनो
– पानी आवश्यकतानुसार.
अन्य सामग्री:
– 2 टीस्पून मैदा पेस्ट
– 8 टीस्पून स़फेद तिल
– तलने के लिए तेल.
विधि:
– फ्लावर बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
– 10 मिनट तक ढंककर रखें.
– लोई लेकर छोटी पूरी की तरह बेलें.
– कटर से काटकर फ्लावर का शेप दें.
– किनारों को मैदा पेस्ट चिपकाएं. (जैसा कि चित्र में दिया गया है).
– बीच में मैदा पेस्ट लगाकर ऊपर से तिल बुरकें.
– कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर इन फ्लावर्स को क्रिस्पी होने तक तल लें.
– आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
नोट:
– इन फ्लावर्स को एयर टाइट कंटेनर में भरकर 15 दिन तक सुरक्षित रख सकते हैं.